सोमवार की दोपहर तक 5 शव उत्तरकाशी लाये गए। 26 शव लाये गए अभी तक।
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। द्रौपदी डांडा एवलांच में जान गंवा बैठे सात पर्वतरोहियों के शव संलेपन के बाद हवाई मार्ग से उनके मूल राज्यों को भेज दिए गए।
इधर, मौसम खराब होने के बावजूद सोमवार को 5 शव उत्तरकाशी लाये गए। अभी तक 26 शव प्रभावित इलाके से निकाल लिए गए हैं। 1 शव को लाया जाना शेष है। बाकी 2 शवों की तलाश जारी है।

बीते 8 अक्टूबर को 3 शव जौली ग्रांट हॉस्पिटल लाए गए थे। संलेपन के उपरांत उन्हें हवाई मार्ग से भेजा गया । इसके अलावा 9 अक्टूबर को 4 शव हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट लाए गए । उन्हें भी हवाई मार्ग से भेजा जाएगा।
1 टिकलू झुरवा असम
2 रवि कुमार निर्मल प्रयागराज उत्तर प्रदेश via road
3 दीपशिखा हजारिका मेघालय

चार अक्टूबर के हुए इस दर्दनाक हादसे में 29 लोगों की मृत्यु हुई। लगभग 17 हजार फीट की ऊंचाई पर हुए इस दुर्घटना के बाद 27 शव बरामद कर लिए गए। इनमें 27 शव बरामद कर लिए गए। इनमें सोमवार की दोपहर तक 26 शव परिजनों को सौंपे जा चुके है।
बाहरी राज्यों के पर्वतरोहियों के शव को संलेपन के बाद हवाई मार्ग से उनके मूल राज्यों को भेजे जा रहे हैं।
घटनास्थल


Pls clik -द्रौपदी डांडा एवलांच से जुड़ी अन्य खबरें
द्रौपदी डांडा एवलांच-मौसम की खराबी से 6 शव उत्तरकाशी नहीं लाये जा सके

