खतरा मोल ले वन मंत्री हरक ने जंगल की आग झाड़ी से बुझायी, वीडियो देखें

मजाक में या षड्यंत्र के तहत जंगलों में आग लगाकर सरकार व वन विभाग को फेल करने वालों को नहीँ बख्शेंगे-वन मंत्री हरक

आग बुझाते वीट अधिकारी अनीता कुंवर घायल। बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया

सोमवार को MI 17 हेलीकाप्टर भी जुटे आग बुझाने के मिशन में

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। बेशक उत्त्तराखण्ड के जंगलों की आग बुझाने एयरफोर्स का MI 17 हेलीकाप्टर धधक रहे जंगलों पर आकाश से पानी की बौछार कर रहा हो। बेशक वन विभाग के दावे के अनुसार 12 हजार वनकर्मी आग बुझाने में जुटे हो। लेकिन प्रदेश के वन मंत्री स्वंय ही झाड़ी लेकर जंगल की आग बुझाने उतर गए। वो भी बिना किसी सुरक्षा किट के। यह सब सोमवार को हुआ।uttarakhand forest fire 2021

Uttarakhand forest fire 2021

वन मंत्री हरक सिंह रावत श्रीनगर-पौड़ी राजमार्ग के इलाके के जंगल में लगी आग को बुझाने स्वंय ही उतर गए। मंत्री हरक सिंह लैंसडौन जा रहे थे। मंत्री के साथ उनका सुरक्षाकर्मी व स्टाफ भी मौजूद था। आग बुझाने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ।

इस मौके पर वन मंत्री ने यह भी आशंका जताई कि उनकी सरकार, वन विभा व उन्हें फेल करने के लिए जंगलों में साजिश के तहत आग लगाई गई। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। और जो लोग आग बुझाने में सहयोग करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस पूरे मामले में कैबिनेट मंत्री की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन व स्टाफ में हलचल मच गई थी।

फायर बुलेटिन- 5 अप्रैल 2021

एमआई-17 हेलीकाप्टर से नरेंद्रनगर रेंज में बुझाई गई वनाग्नि

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकाप्टर

वनाग्नि को रोकने में एयर आपरेशन आगे भी रहेगा जारी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में वनाग्नि के प्रकोप को कम करने के लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से प्रयास कर रही है। इसके लिए हर जरूरी और उपलब्ध संसाधन का उपयोग किया जा रहा है। भारत सरकार ने वायु सेना के हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए हैं। आज एक एमआई-17 हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। गढ़वाल में आज टिहरी जनपद अन्तर्गत नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की नरेन्द्रनगर रेंज में वनाग्नि को बुझाने का कार्य किया गया। दूसरा हेलीकाप्टर हल्द्वानी पहुंच चुका है। उसका भी उपयोग किया जाएगा। uttarakhand forest fire 2021

मुख्यमंत्री ने मांग किए जाने पर प्राथमिकता से तत्काल एमआई-17 हेलीकाप्टर उपलब्ध कराए जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए हेलीकाप्टर दिए जाने का अनुरोध किया था।  

Uttarakhand forest fire 2021

वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि वनाग्नि को रोकने के लिए वन विभाग तत्पर है। विभाग के अधिकारियों और कर्मचरियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जा रहा है।  

प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनिकीरेती द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वायु सेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर के माध्यम से जंगलों में आग को बुझाने की कवायद प्रारम्भ की गई।  जिसके प्रारम्भिक चरण में गढ़वाल में आज टिहरी जनपद अन्तर्गत नरेन्द्रनगर वन प्रभाग की नरेन्द्रनगर रेंज में अदवाणी क0सं0-04 एवं तमियार (फकोट ब्लॉक, टिहरी) में वनाग्नि को बुझाने का कार्य किया गया। सुबह 08ः30 बजे हेलीकॉप्टर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरा। प्रारम्भिक तैयारियों के पूर्ण होने के उपरान्त प्रातः 10ः00 बजे एयर ऑपरेशन प्रारम्भ किया गया, जिसमें प्रारम्भिंक रैकी कार्य प्रभावित क्षेत्रोें के ऊपर दो बार किया गया।

Uttarakhand forest fire 2021

कोटी काॅलोनी, टिहरी झील से 5,000 लीटर की बकेट में पानी भरकर वनाग्नि से प्रभावित जंगलों में पानी का 04 सोर्टियों के माध्यम से दो बार 10,000 लीटर पानी का छिड़काव कर वनाग्नि को नियंत्रित किया गया। एयर ऑपरेशन दोपहर 12ः40 बजे तक जारी रहा तथा बाद में प्रतिकूल मौसम के कारण ऑपरेशन को रोकना पड़ा। कल दोबारा प्रातः काल में ही पुनः ऑपरेशन किया जायेगा।  इस सम्पूर्ण ऑपरेशन में वायु सेना के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न महकमों यथा-वन विभाग, सिविल एविएशेन विभाग, जिला प्रशासन, एवं स्थानीय स्टाफों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। 

Pls क्लिक, जंगल की आग

हेलीकॉप्टर के छिड़काव से धधक रहे जंगल की लपटें थामने की कवायद

कोरोना- देहरादून- हरिद्वार की सभी अदालतें दो सप्ताह के लिए अस्थायी निलंबित रहेंगी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *