चकराता आपदा अपडेट-पिता-पुत्री समेत तीन की मौत,कई मवेशी भी मरे

चकराता में बादल फटने की घटना में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत, चार घायल, बड़ी संख्या में मवेशी भी मरे

सीएम तीरथ ने कहा, राहत कार्य तेजी से किये जायँ, पीड़ितों को मदद मिले

अविकल उत्त्तराखण्ड

चकराता। देहरादून जिले की चकराता तहसील में बादल फटने की घटना में पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए। हादसे में बड़ी संख्या में मवेशी भी मारे गए। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चकराता के विधायक प्रीतम सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।


चकराता तहसील के बिजनाड़ छानी में गुरुवार सुबह आठ बजे बादल फटने से अचानक आए मबले में दबकर मुन्ना दास 35, साक्षी 13 पुत्री मुन्ना दास और काजल 13 पुत्री शीशपाल की मौत हो गई। जबकि, बालो देवी पत्नी मुन्ना दास, बालो देवी पत्नी शीशपाल, उषा देवी पत्नी विक्रम और मुकुल पुत्र मुन्ना दास घायल हो गए।

सभी मृतक और घायल कोला गांव के रहने वाले हैं। 15 बकरियों, पांच बैल, पांच गाय व और एक घोड़े की भी मलबे में दबकर मौत हो गई।
राजस्व उप निरीक्षक लाखामंडल ने घटना की सूचना उपजिलाधिकारी चकराता को भेज दी है।

पीड़ितों को राहत मिले जल्दी-तीरथ

उत्तराखंड में कई स्थानों से अतिवृष्टि और भूस्खलन की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संबंधित जिलाधिकारियों को फोन कर प्रभावितों तक तुरंत सहायता पहुंचाने तथा घायलों के समुचित इलाज और बेघर लोगों के भोजन व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए। साथ ही अधिकारियों को नुकसान का आकलन करते हुए प्रभावितों को अविलंब अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए हैं। किसानों कि फसलों को हुए नुक़सान का आँकलन कर शीघ्र मुआवज़ा देने के लिए भी ज़िलाधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावित लोगों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर आवागमन सुचारू करने के लिए राज्य सरकार समुचित प्रबंध कर रही है। 

उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी मिलते ही राजस्व पुलिस, पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गई । 

Pls clik

ब्रेकिंग- उत्तराखंड आपदा में चार लोगों की मौत, दो लापता दो घायल

उत्त्तराखण्ड के गांवों के 93 प्रतिशत कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में

फारेस्ट में 14 वन अधिकारियों के तबादले,देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *