Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newscard domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/avikuauy/public_html/beta/wp-includes/functions.php on line 6121
.. और पल भर में बदल गया सीमांत घाटी का भूगोल, उमा भारती ने चेताया,वैज्ञानिक हैरान - Avikal Uttarakhand

.. और पल भर में बदल गया सीमांत घाटी का भूगोल, उमा भारती ने चेताया,वैज्ञानिक हैरान

देखें पैंग गांव का वीडियो

गंगा एवं उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट नही बनने चाहिए-उमा भारती

जाड़ों में पहली बार फटा हिम ग्लेशियर, वैज्ञानिक हैरान ,जमीनी हलचल का अंदेशा

अविकल उत्त्तराखण्ड/एजेंसी

जोशीमठ। उत्त्तराखण्ड में भारी बर्फबारी और बारिश के बाद चटख धूप खिली थी। लोग गुनगुनी धूप के आगोश में थे। आसमान नीला और खिली नर्म धूप। चमोली जनपद की पैंग घाटी में हिम ग्लेशियर के टूटने का किसी को कतई अहसास नहीं था। सीमांत चमोली के जोशीमठ-तपोवन मार्ग पर रैंणी इलाके में तबाही का मंजर तबाही मचा देगा। लेकिन रविवार के मनहूस सुबह 2013 की केदार आपदा की रील एक बार फिर घूम गयी।

Uttarakhand disaster 2021
Uttarakhand disaster 2021

रविवार की सुबह दस बजे के करीब जोरदार धमाके के बीच नंदा देवी ग्लेशियर के एक हिस्से ने करवट ली और ऋषिगंगा नदी में समा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने धमाके की आवाज सुनी और पल भर में देखा कि भारी गड़गड़ाहट के साथ एक सुनामी तेजी से उनकी ओर बढ़ रही है।मोबाइल से वीडियो बनने लगे। तो लगा कि यह किसी हॉलीवुड मूवी का कोई सीन है। बड़े बड़े बोल्डर और पानी के साथ तिनके की तरह बहे जा रहे थे ।

Uttarakhand disaster 2021

डर, भय, दहशत से ग्रामीण एक दूसरे को बचाने के लिए जोर जोर से आवाज लगाने लगे। लेकिन तूफानी ग्लेशियर पहाड़ की गड़गड़ाहट में कुछ नही सुनाई पड़ा। रैंणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट पर निर्माणधीन बांध की दीवारें गत्ते की तरह बह निकली। प्रशासन व शासन की चूलें हिल गई।  धौलीगंगा में NTPC का प्रोजेक्ट भी चपेट में आया। पुल बहे। लोग बहे। कई फंसे हैं।

Uttarakhand disaster 2021

बाढ़ का पानी नन्दप्रयाग की तरफ बढ़ा तो ऋषिगंगा पर कंपनी रेणी के पावर प्रोजेक्ट का नामों निशान मिट गया था ( चित्र देखिये) संभावित खतरे से निपटने के लिए श्रीनगर से लेकर ऋषिकेश तक बने बांधों का पानी खाली कराने की कवायद शुरू हुई। प्रकृति ने सीमांत इलाके का भूगोल चंद ही घण्टो में बदल दिया।सभी ओर तबाही का मंजर है।

पैंग गांव में ग्रामीण ने कैद किया मंजर।चमोली जनपद के पेंगी घाटी का नजारा

गंगा एवं उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट नही बनने चाहिए-उमा भारती

जब मै मंत्री थी तब अपने मंत्रालय के तरफ़ से हिमालय उत्तराखंड के बांधो के बारे में जो ऐफ़िडेविट दिया था उसमें यही आग्रह किया था कि हिमालय एक बहुत संवेदनशील स्थान है इसलिये गंगा एवं उसकी मुख्य सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट नही बनने चाहिए। तथा इससे उत्तराखंड की जो 12 प्रतिशत की क्षति होती है वह नेशनल ग्रिड से पूरी कर देनी चाहिये। कल मैं उत्तरकाशी में थी आज हरिद्वार पहुँची हूं ।हरिद्वार में भी अलर्ट जारी हो गया है यानी की तबाही हरिद्वार आ सकती है। यह हादसा जो हिमालय में ऋषि गंगा पर हुआ यह चिंता एवं चेतावनी दोनो का विषय है ।

Uttarakhand disaster joshimath

जाड़ों के मौसम में पहली बार फटा हिम ग्लेशियर, वैज्ञानिक हैरान 

सीमांत चमोली जिले में अचानक हिमग्लेशियर फट जाने से वैज्ञानिक हैरान हैं।इसकी पीछे ठंड के मौसम में इस हैरतअंगेज घटना का होना है। वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन ज्योलॉजी के वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड के मौसम में पहली बार कोई ग्लेशियर टूटा है, जो कि हैरान करने वाला है। हालांकि अभी तक ग्लेशियर फटने की वजह साफ़ नहीं हो सकी है। वैज्ञानिक प्रथम दृष्टया जमीन के नीचे टकराव होने से ऐसा होने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

उत्त्तराखण्ड आपदा, चमोली जनपद plss clik

सीएम योगी ने मदद का बढ़ाया हाथ, सीएम त्रिवेंद्र आपदा ग्रस्त इलाके में

उत्त्तराखण्ड की आपदा में देश देवभूमि के साथ। मोदी, नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

उत्त्तराखण्ड आपदा- 100 से 150 लोगों के मरने की आशंका- मुख्य सचिव

आपदा-सीएम त्रिवेंद्र रवाना,श्रीनगर व ऋषिकेश डैम को खाली करवाया

उत्त्तराखण्ड में ग्लेशियर का पहाड़ टूटने से हुई तबाही पर सीएम ने ट्वीट किया

जोशीमठ- तपोवन में ग्लेशियर टूटा,ऋषिगंगा प्रोजेक्ट तबाह,देखें वीडियो

आपदा- मृतक परिवारों को चार चार लाख की सहायता, 125 लोग लापता,7 शव मिले – त्रिवेंद्र

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare