किताबें बंटी, अधिकारियों-कर्मचारियों के वेतन पर लगी रोक हटी

कार्यालय आदेश

महानिदेशालय के आदेश संख्या 67 / पाठ्य-पुस्तक / 2022-23 दिनांक 08 जून, 2022 द्वारा राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तकें समस्त छात्र – छात्राओं को उपलब्ध न कराये जाने के कारण महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड सहित अधीनस्थ समस्त अधिकारी (निदेशक, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी) व कार्मिक (शैक्षिक संवर्ग को छोड़कर), जो निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक प्रक्रिया में सम्मिलित थे, के वेतन आहरण पर रोक लगायी गई थी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त आख्यानुसार समस्त जनपदों से छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों-कार्मिकों के वेतन आहरण पर लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से हटाते हुये वेतन आहरण की अनुमति प्रदान की जाती है।

(बंशीधर तिवारी) विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड

Pls clik

ब्रेकिंग- धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए खास फैसले

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *