प्रदेश के 600 गेस्ट टीचर दूसरे स्कूलों में होंगे समायोजित
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। गेस्ट टीचर के लिए खुशखबरी। एलटी शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन से प्रभावित करीब 600 अतिथि शिक्षकों को अब दूसरे स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर की ओर से दोनों मंडलों के अपर निदेशक और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में कहा गया है कि एलटी शिक्षकों के प्रवक्ता पद पर प्रमोशन से प्रभावित गेस्ट टीचरों से विकल्प मांगकर उनके जिले में संबंधित विषय में पद रिक्त न होने पर उन्हें संबंधित मंडल में मेरिट एंव विकल्प के अनुसार समायोजित किया जाए।
यूएस नगर के चर्चित जिला पूर्ति अधिकारी हटे
देहरादून। विभागीय जंग में उलझे जिला पूर्ति अधिकारी को अंततः कुर्सी से हटना ही पड़ा।
शासन में विभागीय सचिव सुशील कुमार ने ऊधमसिंह नगर के जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य को देहरादून मुख्यालय संबद्ध कर दिया है। हालांकि, अटैचमेंट का कारण प्रशासनिक आधार बताया गया है, लेकिन इसके पीछे असली वजह पूर्ति निरीक्षकों की नाराजगी बताई जा रही है।
जिले के पूर्ति निरीक्षकों ने जिला पूर्ति अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। पूर्ति निरीक्षकों ने प्रदेश व्यापी कार्यबहिष्कार की भी चेतावनी दी थी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245