हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज ने नारसन बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
9 नवंबर को बिना मुख्यालय को सूचित किये गृह आवास विकासनगर चले गए थे बृजपाल सिंह राठौड़
कई शिक्षकों का वेतन-बोनस भुगतान लटका
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार।
बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर उप खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ का वेतन रोक दिया गया है। साथ स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने शुक्रवार को प्राथमिक शिक्षा में उप शिक्षा खण्ड अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ के नारसन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कनिष्ठ सहायक भूपेंद्र कुमार शर्मा ही कार्यालय में मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पता चला कि राठौड़ 9 नवंबर से बिना मुख्यालय को सूचित किये अपने गृह निवास विकासनगर गए है। मुख्य शिक्षा अधिकारी भारद्वाज ने जब राठौड़ से फोन पर बात की तो उन्होंने बिना पत्रांक का अवकाश प्रार्थना पत्र मेल कर दिया।
उनके इस तरह स्टेशन छोड़कर जाने से कई शिक्षकों का वेतन -बोनस भुगतान भी लटक गया।
बिना मुख्यालय को सूचित किये कार्यालय से नदारद रहने व बाहर जाने को घनघोर अनुशासनहीनता माना गया। नतीजतन, मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज ने डिप्टी बीईओ राठौड़ का वेतन रोकने के आदेश कर दिए।
इससे पूर्व भी, उप खंड शिक्षा अधिकारी राठौड़ बिना बताए अपने स्टेशन से गायब थे। इसकी शिकायत शिक्षा महानिदेशक से होने पर राठौड़ को चेतावनी भी मिल चुकी है लेकिन उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245