पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा से स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ेगा -धामी

दून के मार्शल स्कूल में कोरोना में मृत लोगों की आत्मा के लिए हवन

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में देशभर के विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने अनेक बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के मंत्र दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री जी द्वारा विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, आत्मविश्वास बढ़ाने, एकाग्रचित मन के लिए जिस तरह प्रेरित किया गया है, यह विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचाईयों तक पहुंचाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के मन में परीक्षा के तनाव का वातावरण न हो और आत्मविश्वास हो, तो उसके बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अनुशासन का होना जरूरी है। बच्चे, माता-पिता एवं गुरूजनों का अनुसरण सबसे अधिक करते हैं। बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा दी कि बेहतर कार्य करने के लिए मन में उत्साह होना चाहिए। यदि मन में उत्साह हो तो कार्य के प्रति ऊर्जा स्वतः ही आ जाती है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों की हर जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बच्चों की जिज्ञासा के समाधान का अच्छा मंत्र बताया कि ऑनलाइन या ऑफलाइन शिक्षण माध्यम समस्या नहीं, बल्कि मन समस्या है। यदि किसी कार्य के लिए हमारा मन एकाग्र है, तो वह कार्य सफलतापूर्वक पूरा होता है। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के प्रयासों से नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को नए रास्ते पर जाने का सम्मान के साथ अवसर दे रही है।


इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक बंशीधर तिवारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

मार्शल स्कूल में कोरोना में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए हवन

देहरादून। कोरोना महामारी के दो साल बाद आज प्राइमरी सेक्शन से इंटर तक कि।कक्षाओं में भौतिक रूप से पढ़ाई शुरू हो गयी। मार्शल स्कूल के अध्यक्ष रजनीश चन्द्र जुयाल ने समस्त छात्र छात्राओं, कर्मचारियों और परिवार सहित कोरोना काल में कोरोना से मरे लोगों की आत्म शान्ति और साथ ही देश प्रदेश में सुख शान्ति की कामना के लिए हवन किया गया। जिसे पण्डित देवी प्रसाद सेमवाल जी व पण्डित संगीत प्रसाद भट्ट द्वारा विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ पूजा सम्पन्न की गई।

इसमें स्कूल के समस्त छात्र-छात्रायें, अध्यापक-अध्यापिकाये, व स्कूल के समस्त कर्मचारियों ने पूर्व कोओडिनेटर श्रीमती ज्योति औली, पूर्व सीनियर टीचर बी बी पाण्डेय व श्रीमती सुजाता सिंह व डा० डी सी नौटियाल , मुख्य अतिथि लेफ्टनेट जनरल एम० सी० बधानी व अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Pls clik

पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ा, ईंट पर बढ़ी जीएसटी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *