भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल रहेंगे बन्द, देखें आदेश

कांवड़ यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश तहसील (ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग के सभी विद्यालय) भी 26 जुलाई तक बंद

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मौसम विभाग के भारी से भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, नैनीताल समेत कुछ अन्य जिलों में 20 जुलाई को स्कूल बंद कर दिए गए हैं। उधर, कांवड़ यात्रा को देखते हुए ऋषिकेश तहसील (ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग के सभी विद्यालय) भी 26 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। देखें आदेश

देखें, दून जिला प्रशासन के आदेश

:आदेशः
निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून दिनांक 18 जुलाई, 2022 को सांय 05:00 बजे जारी मौसम पुर्वानुमान के अनुसार दिनांक 20 जुलाई,2022 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदो के साथ-साथ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 20 जुलाई, 2022 (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं), समस्त मदरसों एवं समस्त आगनवाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए दिनांक 20 जुलाई, 2022 (बुद्धवार) को जनपद देहरादून क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) समस्त मदरसों एवं समस्त आगनवाडी केन्द्र बन्द रहेंगे तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल / अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
19.17.201 (कृष्ण कुमार मिश्रा)
अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०) / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, cole देहरादून।
कार्यालय आदेश:
श्रावण कांवड मेला-2022 में कांवडियों का जनपद के ऋषिकेश तहशील क्षेत्रान्तर्गत आवागमन बढने तथा सडक मार्गों में अधिक भीड वढने पर आवागमन के मार्ग बन्द होने की सम्भावना बढ जाती है। कावंड मेला की पीक अवधि में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में दिनांक 20-07-2022 से 26-07-2022 तक जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत (हरिद्वार – ऋषिकेश मार्ग पर स्थित समस्त विद्यालय) शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी विद्यालय / संस्कृत विद्यालय / मदरसों • अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत समस्त संस्थाध्यक्षों को आदेशित किया जाता है कि श्रावण कांवड मेले की पीक अवधि दिनांक 20-07-2022 से 26-07-2022 तक जनपद के ऋषिकेश तहसील क्षेत्रान्तर्गत (हरिद्वार – ऋषिकेश मार्ग पर स्थित) समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / निजी विद्यालय / संस्कृत विद्यालय/मदरसों को शिक्षण कार्य हेतु बन्द रखा जाये। आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालय प्रबन्धक / संस्थाध्यक्ष के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायें।.
उक्त आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाये।
(सोनिका ) I.A.S जिलाधिकारी देहरादून ।

Pls clik

दून में एक और भूमि घोटाला, आपदा प्रबंधन विभाग की जमीन ‘लुट’ गयी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *