उत्त्तराखण्ड में सात फरवरी से शुरू होगी क्लास नौ तक की पढ़ायी

सात फरवरी से खुलेंगे स्कूल, कक्षा 1 से 9 तक offline पढ़ायी शुरू होगी। आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहेंगे

कुछ दिन पूर्व दसवीं से बारहवीं तक की।भ8 भौतिक रूप से पढ़ायी शुरू हो गयी है।

प्रेषक,

मुख्य सचिव,

उत्तराखण्ड शासन

एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ।

सेवा में,

  1. समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।

2 पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड

  1. समस्त सचिव / प्रभारी सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।
  2. आयुक्त, कुमाऊँ एवं गढ़वाल मण्डल | 5. समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड ।

यू.एस.डी.एम.ए.

देहरादून, 04 फरवरी 2022

विषयः

विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा-1 से कक्षा-9 तक खोलने के सम्बन्ध में।

महोदया / महोदय,

राज्य में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या: 948/USDMA/792 (2020), दिनांक 31 जनवरी, 2022 में निम्नानुसार बिन्दु संख्या-12 में संशोधन किया जा रहा है:

  1. राज्य में समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र अग्रिम आदेश तक बन्द रहेंगे।
  2. राज्य के विद्यालयों (शासकीय, अशासकीय एवं निजी) में कक्षा-1 से कक्षा-9 तक की कक्षाएं भौतिक रूप से (Physical Classes) दिनांक 07 फरवरी, 2022 से आरम्भ होंगी। इस संदर्भ में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी किया जायेगा।

उक्त आदेश दिनांक 07 फरवरी, 2022 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी होंगे एवं शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।

भवदीय,

(डॉ० सुखबीर सिंह सन्धु) मुख्य सचिव / मुख्य कार्यकारी अधिकारी

Pls clik

राजनीति- अब उत्त्तराखण्ड के चुनाव में मुस्लिम विवि का ‘तड़का’

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *