41 बेसिक शिक्षकों की एक और सूची जारी
चुनाव आचार संहिता से पहले हुए ताबड़तोड़ तबादलों से सिस्टम पर उठ रहे सवाल। बिना होम वर्क के कर दिए ट्रांसफर । एक शिक्षक को ट्रांसफर के बाद दे दिए कई स्कूलों में जॉइनिंग का विकल्प। और कहीं एक ही कालेज में एक पोस्ट पर एक ही सब्जेक्ट के आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों के कर दिए ट्रांसफर। नीचे दिए गए लिंक में पढ़िए ट्रांसफर खेल पर अन्य खबरें-
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। चुनाव आचार संहिता से पहले शिक्षा विभाग से लगातार जारी हो रही तबादला सूची गम्भीर चर्चा का विषय बन गयी। कुछ तबादले नियमों के तहत हुए तो कुछ में ऊंची पहुंच का सहारा लिया गया। कई वीवीआईपी के रिश्तेदार भी ट्रांसफर करवाने में सफल रहे।


इस बीच बेसिक शिक्षा में राजकीय प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों के ट्रांसफर की एक और सूची सामने आयी है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी ट्रांसफर सूची में 41 शिक्षकों के नाम है।


Pls clik-शिक्षा विभाग के ट्रांसफर खबरें
ये ट्रांसफर सूची है या चूं चूं का मुरब्बा
तो छुट्टी के दिन तैयार हो रहे नियुक्ति पत्र
कोरोना से 1 की मौत, संक्रमण बढ़ा, धारा 144 लागू


