सांसद बंसल ने कहा, अग्निवीर भर्ती के मानकों में छूट मिले

जल्द मिलेगी उत्तराखंड के युवाओं को भर्ती मे पहले की तरह छूट:नरेश बंसल सांसद राज्य सभा। भर्ती में असफल युवक ने मौत को गले लगाया। कांग्रेस ने अग्निवीर भर्ती के मानकों को पहाड़ी युवाओं के विरोध में बताया

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में जारी अग्निवीर भर्ती के मानकों को लेकर जारी युवाओं के आक्रोश को देखते हुए भाजपा विकल्प तलाशने में जुट गई है। कोटद्वार में बीते दिनों से जारी भर्ती प्रक्रिया के मानकों में पहले की तरह मिल रही छूट खत्म होने से अभ्यर्थी खुल कर नाराजगी जता रहे हैं। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी इन युवाओं के सुर में सुर मिला रखा है। कांग्रेस के नेता मनीष खण्डूड़ी व पूर्व विधायक मनोज रावत ने कोटद्वार में अभ्यर्थियों से बात की।

नये व कड़े मानकों को लेकर युवाओं में भाजपा सरकार के खिलाफ खुलकर आक्रोश देखा जा रहा है। इधर, कोटद्वार भर्ती में असफल होने और सतपुली के निकट नौंगांव कमंद्दा गांव निवासी सुमित (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुमित का फौज में भर्ती होने के लिए यह अंतिम साल था। इस घटना के बाद शोक का माहौल है।

इधर,मामले की गंभीरता को देखते हुए धामी मंत्रिमंडल के मंत्री सतपाल महाराज के मानकों में छूट की मांग के बाद अब राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र लिख मानकों में छूट देने की मांग की है।

“अविकल उत्तराखंड” से बातचीत में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के हित के लिए उन्हें संसद में अपनी मांग उठानी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि पर्वतीय इलाके के युवाओं को पूर्व की भांति मानकों में छूट मिलनी चाहिए। राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि वे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी उत्तराखंड के युवाओं की भावनाओं से अवगत कराएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही भर्ती के मानक पूर्ववत रहेंगे।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन देते राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल

सैन्यधाम उत्तराखंड के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार : नरेश बंसल सांसद राज्य सभा

अग्निवीर योजना भर्ती मे जारी विसंगतियों को लेकर सांसद राज्य सभा नरेश बंसल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व रक्षा सचिव से मिल यह मुद्दा उठाया

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को को अग्निवीर भर्ती मे उत्तराखंड के युवाओं को सेना मे भर्ती के मानकों में छूट को लेकर पत्र लिखा है । इसके अलावा रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से भेंट कर तत्काल कार्रवाई काआग्रह किया ।

सांसद बंसल ने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के युवाओ के लिए लम्बाई का मानक 163 से मी तक था। अब 170 सेमी लम्बाई पर चयन हो रहा है । और दौड का समय भी 5.40 मिनट से कम कर 5 मिनट किया गया है ।

सांसद नरेश बंसल ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि जिन विसंगतियों की वजह से उत्तराखंड के युवा अग्निवीर योजना का समुचित लाभ नही ले पा रहे वो दूर हो व उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के युवाओ के दृष्टिगत रखते हुए पूर्व निर्धारित मानक ही लागू किए जाएं ।

सासंद बंसल ने आज रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी से भेंट की व इस संदर्भ मे पत्र सौंपा व उत्तराखंड के युवाओं के हितों के संरक्षण की मांग की व अग्निवीर योजना भर्ती मे जारी विसंगतियों को तत्काल दूर करने की माँग की। रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने तुरंत सचिव रक्षा को बुला कर इस पर कारवाई के लिए निर्देशित किया व रक्षा राज्य मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि सैन्य धाम उत्तराखंड के युवाओं के हितों की अनदेखी नही की जाएगी।सासंद बंसल ने पिछली भर्ती का नोटिफीकेशन भी रक्षा राज्य मंत्री व सचिव रक्षा को सौपा ।रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी व सचिव रक्षा ने सांसद राज्य सभा नरेश बंसल की बात से सहमति जताई व जल्द इस संदर्भ में कारवाई के लिए आश्वासन दिया ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *