बीस हजार नौकरी के वादे के बाद अब 46 हजार को स्वरोजगार लोन का दावा

1 से 15 सितम्बर तक जनपदों में लगेंगे कैम्प। 30 सितम्बर तक आवेदकों के लोन होंगे मंजूर

लगभग 46 हजार लोगों को स्वरोजगार के तहत ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित

जिलों में मुख्य विकास अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी

स्वरोजगार से आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा : धामी

मुख्यमंत्री ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरे करने के निर्देश दिए

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। ऋषिकेश में कांग्रेस की चुनावी रणनीति की काट के लिए भाजपा ने स्वरोजगार का ब्रह्मास्त्र बाहर निकाला। सीएम धामी ने प्रदेश में स्वरोजगार कैम्प लगाने के निर्देश दिए। चुनावी साल में भाजपा सरकार के 20 हजार नौकरी देने के संकल्प के बाद अब हजारों लोगों को स्वरोजगार ऋण देने की बात कही गयी है। इस दिशा में समयबद्ध लक्ष्य भी तय किये गए हैं।

सितम्बर मॉन के अंत तक लगभग 46 हजार लोगों को स्वरोजगार के तहत ऋण मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सचिवालय में प्रदेश के विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए तय लक्ष्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए।  

सभी विभागों को लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस वर्ष के टारगेट दिये। ग्राम्य विकास विभाग को 10 हजार, समाज कल्याण को विभाग को 1500, पशुपालन विभाग को 04 हजार, शहरी विकास को 26 हजार, उद्योग विभाग को 4500 एवं पर्यटन विभाग को 500 का लक्ष्य दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कार्यवाही में तेजी लाएं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वरोजगार से ही आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य पूरा हो सकेगा।

विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों को बैकों से लोन लेने में कोई समस्या न हो, इसके लिए सभी बैंकर्स के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जाए।   इसके लिए प्रत्येक जनपद में मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाय।

1 से 15 सितम्बर तक लगेंगे जनपदों में कैम्प

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये कि 01 से 15 सितम्बर तक जनपदों में जो कैंप लगाये जायेंगे, उनमें जिलास्तरीय अधिकारी और बैंक के अधिकारी सभी आवेदनों का निस्तारण करते हुए लोन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। 30 सितम्बर तक सभी सही पाए जाने वाले आवेदकों के लोन स्वीकृत कर दिये जाएं।  लोन के लिए बैंकों में प्राप्त आवादनों के शीघ्र निस्तारण के लिए बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ब्रांच स्तर तक लगातार मॉनिटरिंग करें। आवेदकों को व्यर्थ चक्कर न काटने पङें।

स्वरोजगार के लिए विभागों को दिए गए लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत स्वरोजगार से संबंधित मुख्य विभागों को लक्ष्य दिये। ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, शहरी विकास, उद्योग एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने इन उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए विभागों द्वारा सक्सेस स्टोरी बनाई जाय और लोगों को जागरूक किया जाय।

पोर्टल बेस्ड एप्रोच पर काम करें विभाग : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने कहा कि  लाभार्थियों के आवेदनों की कमियों का त्वरित निस्तारण कर उनको योजनाओं का लाभ दिया जाय। कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी विभाग पोर्टल बेस्ड एप्रेच पर काम करें।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव  एल फैनई, सचिव अमित नेगी,  आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलैश बगोली, श्रीमती राधिका झा, श रंजीत सिन्हा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Pls clik

…तो आरआई आलोक गुप्ता के “सेवा विस्तार” पर कलम तोड़ दी आरटीओ ने

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *