चिंतन के बाद भाजपा पर बरसी कांग्रेस,भू कानून – लोकायुक्त पर घेरा

उत्तराखण्डियत को बनाएगी मुख्य चुनावी हथियार

कांग्रेस प्रदेश में चार परिवर्तन यात्रा निकालेगी

कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी कांग्रेस

चिंतन के बाद वरिष्ठ नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बोला हमला

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऋषिकेश के तीन दिवसीय मंथन शिविर में कांग्रेस ने चुनावी रणनीति के लिए कुछ मुद्दे तय किये। पार्टी की विभिन्न समितियों की ओर से आये सुझाव के आधार पर भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए प्रदेश में चार परिवर्तन यात्रा निकालने का फैसला किया गया।

बेरोजगारी, भू कानून, लोकायुक्त, राज्य पर कर्जा, महिला, किसान, देव स्थानाम बोर्ड, पूर्व सैनिक, कमजोर तबके, दिव्यांग समेत मलिन बस्तियों के नियमितीकरण व कोरोना में सरकार की विफलता समेत अन्य मुद्दों पर भाजपा को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति बनाई गई।

तीन दिन के मंथन में पार्टी की विभिन्न समितियों की ओर से मिले सुझाव के बाद वरिष्ठ नेताओं ने मीडिया से अपने मुद्दों को साझा किया।

गुरुवार को ऋषिकेश में हुई प्रेस वार्ता में पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता विपक्ष प्रीतम सिंह व किशोर उपाध्याय ने अपनी बात कही।

प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार लगातार युवाओं का महिलाओं का किसानों का व्यापारियों का मजदूरों का शोषण कर रही है । उन्होंने कहा कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ  जैसी योजनाओं को लोग याद कर रहे हैं ।

पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत में  नारसन से लेकर बद्रीनाथ बड़कोट तक और जसपुर से लेकर धारचूला मुनस्यारी तक परिवर्तन यात्राएं निकालेगी।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना संकट की वजह से परेशानी झेली उन्हें रोजगार/ स्वरोजगार  में प्राथमिकता दी जायेगी।

गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व सैनिक निधि की स्थापना करेगी अर्धसैनिक बलों के लिए भी अलग से कार्य योजना बनाई जाएगी। राज्य की राज्य आंदोलनकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों से भी संवाद स्थापित करके उनके लिए जो कुछ भी कांग्रेस पार्टी से बन सकेगा वह पार्टी करेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने  कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही पहले 1 वर्ष में ही रिक्त पड़े हुए पदों को भरा जाएगा। स्वरोजगार को बढ़ावे देते हुए  सिडकुल व अन्य संस्थानों के माध्यम से भी स्थानीय युवाओं के 70% आरक्षण को सुनिश्चित कराया जाएगा ।

रावत ने कहा कि कांग्रेस देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के अलावा एक सख्त भू कानून लेकर आएगी जिससे भू माफियाओं से छुटकारा मिलेगा ।

चिंतन शिविर में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव , सह प्रभारी व झारखंड से विधायक दीपिका पांडेय सिंह, राजेश धर्माणी व AICC मीडिया प्रभारी ज़रिता लैतलफांग ने तीन दिनी बैठक के फीडबैक को हाईकमान तक पहुंचाया

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 100 दिन के अंदर लोकायुक्त बनाने का वादा करने वाली भाजपा ने इस मुद्दे को प्रवर समिति के हवाले कर मामला लटका दिया।   प्रदेश में 20 से ज्यादा किसानों ने इस सरकार की नीतियों की वजह से आत्महत्या की। यही नहीं, एक व्यापारी ने तो मंत्री के दरबार में जहर खाकर अपने प्राण त्याग दिए।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने  राज्य 70 हज़ार करोड़ के कर्ज में डूबा है। अगर इसी रफ्तार से कर्ज लेना जारी रहा तो वह दिन दूर नहीं जब राज्य  दिवालिया ही जायेगा। उपाध्याय ने कहा के वित्तीय संकट से जूझ रही राज्य सरकार कोरोना की तीसरी लहर का से बचाव के उपाय नहीं कर पाई है।

Pls clik

…तो आरआई आलोक गुप्ता के “सेवा विस्तार” पर कलम तोड़ दी आरटीओ ने

बीस हजार नौकरी के वादे के बाद अब 46 हजार को स्वरोजगार लोन का दावा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *