उपनल के जरिये मिलेगा कामकाज, आदेश जारी, 31मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन जरूरी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
कोरोना की मार से बेरोजगार हुए उत्त्तराखण्ड के युवाओं को उपनल के माध्यम से 11 महीने का रोजगार देने के सरकारी आदेश हो गए।

16 सितम्बर को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्त्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम,उपनल के प्रबन्ध निदेशक को आदेश जारी करते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित नही मिलने की दशा में कोरोना के कारण skilled कुशल बेरोजगार युवाओं को स्वास्थ्य, हॉस्पिटैलिटी, हाउसकीपिंग, तकनीकी आदि सेक्टर में 11 महीने का अस्थाई रोजगार दिया जाय। ये कुशल युवक 31 मार्च 2021 तक पंजीकृत होने चाहिए।

गौरतलब है कि कोरोना के बाद उत्तराखण्ड में करीब ढाई लाख प्रवासी आये। इनमें अधिकतर वापस लौट रहे है। बेरोजगार युवकों के लिए राज्य में स्वरोजगार की योजनाएं भी चलाई गई है। टेहरी में एक व्यक्ति को ऋण मिलने से सिस्टम पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।
