15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बंद रहेगी ऊपरी गंगा नहर
त्योहारों में एक महीने घाटों को नही छुएगी गंगा
यूपी ने जारी किए गंगा नहर बंदी के आदेश
घाटों व नहरों में चलेगा मरम्मत समेत अन्य निर्माण कार्य। सिल्ट भी निकाली जाएगी
अविकल उत्तरराखंड
हरिद्वार। त्योहारी मौसम में पूरे एक महीने तक श्रद्धालु गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा पाएंगे।
उत्तर प्रदेश ने ऊपरी गंगा नहर बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। ऊपरी गंगा नहर 15 व 16 अक्टूबर की मध्य रात्रि से 14 व 15 नवंबर की मध्य रात्रि तक बंद रहेगी। यह आदेश उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव मुश्ताक अहमद की ओर से जारी किये गए।
जनप्रतिनिधियों, किसानों , कुंभ मेला अधिकारी सहित संबंधित सभी विभागों को उत्तर प्रदेश शासन के नहर बंदी के आदेश की सूचना दे दी गई है।
इस बंदी के दौरान कुंभ मेला 2021 के तहत नहर तल में प्रस्तावित तथा निर्माणाधीन घाटों के कार्य पूरा कराए जाएंगे। सिंचाई विभाग नहर की सिल्ट निकालने के अलावा मरम्मत आदि का कार्य करेगा।
मार्च में लॉकडाउन के बाद से हरिद्वार में यात्रा सीजन ठप था। अनलॉक-5 के बाद चारधाम यात्रा खुलने के बाद तीर्थयात्री हरिद्वार आने लगे हैं। नवरात्रि भी 18 अक्टूबर से शुरू हो रहें है। इसी दौरान दशहरा और दीपावली आदि कई प्रमुख त्योहार भी पड़ रहे है।, लेकिन श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध नहीं होगा। 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक बंद रहेगी गंगा नहर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245