मिस फेमिना इंडिया 2023- उत्तराखण्ड की अमीषा बसेरा ताज की दौड़ में

देश की नंबर वन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस फेमिना इंडिया 2023 में शिरकत करेंगी उत्तराखण्ड की अमीषा बसेरा

अप्रैल में इम्फाल, मणिपुर में होगी मिस फेमिना इंडिया 2023 सौंदर्य प्रतियोगिता

अमीषा के पिता डॉ बसेरा दून हॉस्पिटल में हैं नियुक्त

अविकल उत्तराखण्ड

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड की अमीषा बसेरा देश की नंबर वन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस फेमिना इंडिया 2023 के ताज की दौड़ में शामिल हो गयी है। उत्तराखण्ड से अमीषा बसेरा ने 30 अन्य प्रतियोगियों के साथ जगह बनाई है। फेमिना मिस इंडिया में अन्य राज्यों की 30 खूबसूरत व टैलेंटेड युवतियां क्राउन के लिए जलवा बिखेरेंगी।

फेमिना मिस इंडिया 2023 फेमिना मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता का 59वां संस्करण होगा। दो साल के अंतराल के बाद ऑडिशन से लेकर फाइनल तक प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया ऑन-ग्राउंड होगी।

इम्फाल, मणिपुर में अप्रैल 2023 में होने वाले फाइनल में, 29 राज्यों (दिल्ली सहित) से प्रत्येक प्रतियोगी और सभी केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू और कश्मीर सहित) के सामूहिक प्रतिनिधि, 30 प्रतिभागियों को जोड़कर खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आयोजन के अंत में, कर्नाटक की सिनी शेट्टी अपने उत्तराधिकारी को ताज पहनाएंगी, जो मिस वर्ल्ड 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी और राजस्थान की रुबल शेखावत और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान क्रमशः पहले और दूसरे रनर-अप का ताज पहनाएंगी।

ज्यूरी ने ऑडिशन राउंड में मॉडल युवतियों के टेलेंट की काफी प्रशंसा की है। अमीषा पटेल दून हॉस्पिटल में गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ बसेरा की पुत्री है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *