अनिल रतूड़ी के रिटायर होने के बाद नये DGP अशोक कुमार संभालेंगे कमान
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को रिटायरमेंट पर विभाग ने भव्य विदायी दी। सोमवार की सुबह पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व सुश्री रेखा यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून ने द्वितीय कमाण्ड शेखर सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक, नगर व परेड एडज्यूटेन्ट सुश्री पल्लवी त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक, नेहरू कालोनी देहरादून के साथ किया।
अनिल रतूड़ी की जगह नये पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ली।
पुलिस महानिदेशक द्वारा मानप्रणाम ग्रहण करने के बाद परेड का निरीक्षण किया गया।
परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं, ट्रेफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी महिला पीएसी कमाण्डो दस्ता, तथा एटीएस आदि इकाइयों ने विदायी समारोह में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक सुश्री पूनम प्रजापति एवं आरक्षी फायर मनीष पंत द्वारा किया गया।
जितनी शानदार सेवा उतनी शानदार विदाई…
DGP अनिल रतूड़ी के पुलिस मुखिया के तौर पर तीन दशक से अधिक का कार्यकाल रहा.ईमानदारी और सादगी की मिसाल के रूप में अनिल रतूडी का पूरा कार्यकाल हमेशा उत्तराखंड में याद किया जाता रहेगा.
DGP के रूप में IPS अधिकारी अनिल रतूडी की यह रही कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां-
1.गुमशुदा बच्चों को तलाशने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया गया.
2.सीपीयू की तर्ज पर पहाड़ों में हिल पेट्रोल यूनिट शुरू की गई.
3.ई-चालन व्यवस्था की शुरुआत की गई.
4.इस अवधि में 6 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया गया.
5.2018 में माउंट एवरेस्ट पर पुलिस टीम ने चढ़ाई की.
6.कॉमन वेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव की इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में उत्तराखंड पुलिस मानव संसाधनों के उपभोग में दूसरे स्थान पर रही.
7.पिछले साल देश के 15000 थानों में प्रदेश के तीन थाने टॉप 10 में शामिल हुए.
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245