दो मासूम की दर्दनाक मौत से उत्तराखंड शोक में। शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की जनअदालत में लगी क्लास
अविकल उत्तराखंड
चम्पावत/पिथौरागढ़। बुधवार को उत्तराखंड के दो जिलों की बेहद दर्दनाक दो खबरों ने स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था के दावों की एक बार कलई खोल दी। पहली घटना चम्पावत जिले के पाटी विकासखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौन कांडा की है। जहां जर्जर शौचालय की छत गिरने से एक मासूम छात्र चन्दन सिंह की मौत हो गयी।
सीएम के निर्देश पर इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने तत्काल जीर्ण शीर्ण स्कूलों की मरम्मत के आदेश भी जारी कर दिए।
देखें प्रत्यक्षदर्शी का ट्वीट किया वीडियो
खराब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के कारण चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड का एक हृदयविदारक वीडियो वारल हो रहा है। वायरल वीडियाे पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल का है। जिसमें दिख रहा है कि एक बच्चे की मौत इलाज के अभाव में पिता की गोद में हो गई।@pushkardhami @IamYashpalArya @KaranMahara_INC pic.twitter.com/YfODLzp7p8
— skand shukla (@skandshukla1) September 14, 2022
इन दोनों मुद्दों को लेकर सुबह से ही जनता सोशल मीडिया में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की तीखी आलोचना में जुटी हुई है।
दूसरी दर्दनाक घटना पिथौरागढ़ के बीडी पांडे अस्प्ताल की है। जहां ओपीडी की लाइन में लगे एक पिता की गोद में चार साल के बच्चे ने दम तोड़ दिया। बेटे के पार्थिव शरीर को गोद में लिये मां – पिता का रोते हुए वॉयरल वीडियो देखने वाले की आंखे नम कर गया।
जानकारी के मुताबिक बीमार बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे पिता ने इमरजेंसी में दिखाना चाहा लेकिन उसे ओपीडी में भेज दिया गया। बच्चे की मां पर्चा बनाने के लिए लाइन में लग गयी। जबकि इसी बीच, पिता की गोद में बुखार से तप रहे बच्चे ने आंखे मूंद ली।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने इस घटना का वीडियो बना लिया। और स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए। कुछ समय पहले लोहाघाट में ततैया के काटने से एक मासूम की मौत हो गयी थी। इस मासूम को भी समय पर इलाज नहीं मिला था।
दूसरी ओर,बीड़ी पांडे अस्प्ताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ जेएस नबियाल ने कहा कि बच्चे के इलाज में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई। रक्त संबंधी बीमारी से बच्चे की मौत हुई । बच्चे को इमरजेंसी में देखा गया।
Pls clik-मासूम की मौत
दर्दनाक- स्कूल के शौचालय की छत गिरी, मासूम की मौत, तीन घायल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245