पौड़ी जिले के पाबौ में टूटे हाथ में गत्ता बांध कर घायल महिला को दिया रैफर
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक ओर तस्वीर वॉयरल हो रही है। मामला स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत कर जिले व विधानसभा से ही जुड़ा है।
सोशल मीडिया में वॉयरल हो रही सूचना के मुताबिक पाबौ स्वास्थ्य केंद्र में महिला के हाथ में प्लास्टर की जगह गत्ता बांध दिया गया। पूर्व में भी ठीक ऐसा ही मामला इसी इलाके से वॉयरल हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, सैंजी गांव की श्रीमती विमला देवी जंगल में घास काटते वक्त गिर गई । गिरने से हाथ की हड्डी टूट गई और सिर पर भी चोट आई।
घायल विमला देवी को उपचार के लिए पाबौ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। घायल महिला के सिर पर 7-8 टांके लगाए गए। लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हाथ पर प्लास्टर की जगह गत्ता बाँध दिया और घायल महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पौड़ी जाने की सलाह दी।
परिजन पौड़ी के बजाय देहरादून ले आये। प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला के हाथ का ऑपरेशन हुआ है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245