परिवहन विभाग में अटैच अधिकारी व कर्मी मूल विभागों में भेजे जाएंगे

अटैचमेंट होगा खत्म,परिवहन आयुक्त ने पत्र लिख तत्काल मूल विभागों में भेजने को कहा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। अन्य विभागों से परिवहन विभाग में अटैच अधिकारी व कर्मी मूल विभागों में भेजे जाएंगे। परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्बद्ध किये गये अधिकारियों / कार्मिकों का सम्बद्धीकरण समाप्त करते हुए मूल तैनाती स्थल के लिए तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिए गए।

परिवहन आयुक्त अरविंद ह्यांकी ने इस बाबत समस्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) को इस बाबत नये सिरे से निर्देश जारी किए गए है ।साथ ही इस बारे में एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को भी कहा है।

देखें मूल पत्र

कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड, कुल्हान, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून ।

संख्याः ‘अधि० / छ:- 213 / 2022

दिनांक

दिसम्बर, 2022

  1. समस्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन).

उत्तराखण्ड ।

  1. समस्त सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन), उत्तराखण्ड ।

विषयः परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्बद्ध किये गये अधिकारियों / कार्मिकों का सम्बद्धीकरण समाप्त किये जाने विषयक ।

उपरोक्त विषयक इस कार्यालय के पत्र संख्या – 4188 / अधि० / छ:-213/ 2021 दिनांक 26-11-2021 का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके अन्तर्गत शासन के पत्र संख्या-677/ix-1 / 2021-01 (21) / 2021 दिनांक 17-11-2021 द्वारा परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्बद्ध किये गये अधिकारियों / कार्मिकों का सम्बद्धीकरण समाप्त करते हुए सम्बद्ध कार्मिकों को उनके मूल तैनाती स्थल हेतु कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये गये थे ।

उपरोक्त के दृष्टिगत पुनः आपको निर्देशित किया जाता है कि यदि आपके द्वारा अपने अधीनस्थ सम्बद्ध कार्मिकों को किसी भी कारण से सम्बद्ध किया गया हो, तो तत्काल प्रभाव से सम्बन्धित कार्मिक को उनके मूल तैनाती स्थल हेतु कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें तथा आपके नियंत्रणाधीन कार्यालयों में कोई सम्बद्ध कार्मिक न होने विषयक प्रमाण पत्र भी एक सप्ताह में उपलब्ध करायें।

Signed by Arvind Singh Hyanki

Date: 13-12-2022 15:05:46 (अरविन्द सिंह ह्याकी)

परिवहन आयुक्त

Officers and personnel attached to the Transport Department will be sent to their parent departments.

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *