संघ लोक सेवा आयोग 2019 के परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड के होनहार भी जगह बनाने में सफल रहे। सीमांत चमोली इलाके से भी खुशखबरी आयी तो पिछड़े जनजातीय इलाके जौनसार भाबर भी खुशी से झूम उठा। कुमायूँ के तराई रामनगर के शुभम बंसल ने 43 वीं रैंक हासिल की तो रुद्रप्रयाग के मुकुल जमलोकी एक बार फिर सफल रहे।
रामनगर निवासी शुभम बसंल ने परीक्षा में ऑल इंडिया 43 रैंक हासिल की है। आरबीआइ कानपुर में जनरल मैनेजर शुभम ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।
रुद्रप्रयाग के मुकुल जमलोकी 260 वीं रैंक। मुकुल पयरव में भी IAS एग्जाम पास कर चुके थे। इस बार रैंकिंग में सुधार किया। मुकुल के पिता डॉ ओमप्रकाश जमलोकी दूरदर्शन में कार्यरत हैं।
दून विशाखा डबराल 134वीं रैंक
रुड़की के ओजस्वी राज ने 247वीं रैंक
देवाल की प्रियंका को 257वीं रैंक
गोपेश्वर निवासी प्रशांत की 397वीं रैंक
बाजपुर के ऋजुल 702वीं रैंक
जौनसार भाबर के नेवी गांव निवासी सृष्टि 734 वीं रैंक
जनजातीय इलाके जौनसार भाबर की त्यूणी तहसील के मेघाटू गांव निवासी श्रुति शर्मा 775वीं रैंक
भवाली निवासी अमित दत्त ने 761 रैंक हासिल की।
कार्तिक कंसल,रुड़की
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245
Jai ho. मेहनत रंग लाई।
Well
उत्तराखंड के समाचार पोर्टल में विविधता, अधिकता और धारदार विश्लेषण की कमी खलती थी। इस कमी को पूरा करने के सार्थक प्रयास हेतु साधुवाद। एक अच्छे, ज्ञानवर्धक सम्पादकीय की भी अपेक्षा है।
जी भैजी प्रणाम। सुझाव पर अमल होगा।
नमस्ते