उत्तराखण्ड के आईएएस..हमारे गौरव मुबारक…मुबारक। जय उत्तराखंड

2019 Merit holders from uttarakhand

संघ लोक सेवा आयोग 2019 के परीक्षा परिणाम में उत्तराखंड के होनहार भी जगह बनाने में सफल रहे। सीमांत चमोली इलाके से भी खुशखबरी आयी तो पिछड़े जनजातीय इलाके जौनसार भाबर भी खुशी से झूम उठा। कुमायूँ के तराई रामनगर के शुभम बंसल ने 43 वीं रैंक हासिल की तो रुद्रप्रयाग के मुकुल जमलोकी एक बार फिर सफल रहे।

रामनगर निवासी शुभम बसंल ने परीक्षा में ऑल इंडिया 43 रैंक हासिल की है। आरबीआइ कानपुर में जनरल मैनेजर शुभम ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।

शुभम बंसल

रुद्रप्रयाग  के मुकुल जमलोकी 260 वीं रैंक। मुकुल पयरव में भी IAS एग्जाम पास कर चुके थे। इस बार रैंकिंग में सुधार किया। मुकुल के पिता डॉ ओमप्रकाश जमलोकी दूरदर्शन में कार्यरत हैं।

मुकुल जमलोकी

दून विशाखा डबराल 134वीं रैंक

रुड़की के ओजस्वी राज ने 247वीं रैंक

देवाल की प्रियंका को 257वीं रैंक

प्रियंका

गोपेश्वर निवासी प्रशांत की 397वीं रैंक

बाजपुर के ऋजुल 702वीं रैंक

बाजपुर निवासी ऋजुल

जौनसार भाबर के नेवी गांव निवासी सृष्टि 734 वीं रैंक

सृष्टि

जनजातीय इलाके जौनसार भाबर की त्यूणी तहसील के मेघाटू गांव निवासी श्रुति शर्मा 775वीं रैंक

श्रुति शर्मा

भवाली निवासी अमित दत्त ने 761 रैंक हासिल की।

भानू सिंह, 618 रैंक, देहरादून

कार्तिक कंसल,रुड़की

Uttarakhand news

5 thoughts on “उत्तराखण्ड के आईएएस..हमारे गौरव मुबारक…मुबारक। जय उत्तराखंड

  1. उत्तराखंड के समाचार पोर्टल में विविधता, अधिकता और धारदार विश्लेषण की कमी खलती थी। इस कमी को पूरा करने के सार्थक प्रयास हेतु साधुवाद। एक अच्छे, ज्ञानवर्धक सम्पादकीय की भी अपेक्षा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *