अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में 21 सितम्बर से न तो सरकारी स्कूल खुलेंगे और न ही प्राइवेट। तीस सितम्बर तक स्कूल पूर्व की तरह बंद रहेंगे। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 के तहत कुछ शर्तों के साथ 21 सितम्बर से स्कूल खोलने के निर्देश दिए थे। केंद्र सरकार ने कहा था कि अभिभावकों से मंथन के बाद 50 प्रतिशत शिक्षकों की मौजूदगी में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाया जा सकता है।
इस मुद्दे पर शिक्षा विभाग ने अभिभावकों के साथ मंथन किया और पाया कि कोरोना के बढते संक्रमण के बीच स्कूल खोलना खतरे को दावत देना होगा।
उत्त्तराखण्ड में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे। सभी स्कूल लहले की तरह ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखेंगे। प्रदेश सरकार ने उच्च स्तर पर हुए मंथन के बाद यह फैसला लेते हुए मंगलवार 15 सितम्बर को आदेश जारी कर दिए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245