मदन  कौशिक के पिता के नाम पर कालेज का नामकरण, फूंका पुतला

देखें आदेश, अपर सचिव रवनीत चीमा ने 15 मार्च को जारी किया आदेश

राजकीय इंटर कॉलेज, इमली खेड़ा का नाम बदलकर पंडित रमेश चंद्र कौशिक राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा किया गया

धनौरी। हेलीकाप्टर की सैर व गार्ड ऑफ ऑनर लेने के मामले में घिरे पूर्व मंत्री मदन कौशिक नये विवाद में घिर गए हैं। उन पर आरोप लगा है कि राजकीय इंटर कालेज, इमलीखेड़ा का नया नामकरण अपने पिता के नाम पर रख दिया है। नाराज जनता ने कौशिक का पुतला भी फूंक दिया।

अविकल उत्त्तराखण्ड

स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को ग्राम इमली खेड़ा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पुतला दहन किया । क्षेत्र वासियों का कहना है कि पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने राजकीय इंटर कॉलेज, इमली खेड़ा का नाम बदलकर पंडित रमेश चंद्र कौशिक राजकीय इंटर कॉलेज इमलीखेड़ा कर दिया गया है।

स्थानीय जनता का कहना है कि कौशिक के पिता के नाम पर कालेज के नामकरण बर्दाश्त नही होगा।  नाम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। नाराज लोगों का यह कहना है कि जिसने यह जमीन स्कूल को दान दी थी उन्होंने आज तक अपना नाम नहीं लिखा।  जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपने कालेज के नाम बदलकर अपने पिता के नाम पर कर दिया है।

मदन कौशिक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। पुतला फूंकने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सैनी, कांग्रेस युवा नेता संजय सैनी, भारतीय किसान यूनियन अंबावत कोषाध्यक्ष प्रवीण सैनी, जिला सचिव आदेश सैनी, एडवोकेट बी डी  karnwal, विकास गिरी, बॉबी सुनार, सुभाष, शिव कुमार सैनी उर्फ सल्लू, शिवपाल, बबलू लाला, बाघ आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *