लंबित प्रमोशन पर परिवहन संघ ने दी पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी

पहले ही कई आंदोलनों के सामना कर रही भाजपा सरकार के नए संकट की आहट

संघ ने परिवहन आयुक्त को भेजा पत्र

26 अगस्त  व 27 अगस्त 2021 तक काले फीते बाँध कर विरोध प्रदर्शन

  28 अगस्त व 31 अगस्त 2021 को  02 घण्टे का कार्य बहिष्कार

  1 सितम्बर व 02 सितम्बर 2021 को पूर्ण कार्य बहिष्कार

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। अब उत्त्तराखण्ड परिवहन मिनिस्टीरियल संघ ने भी लंबित प्रमोशन के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने इस बाबत परिवहन आयुक्त को भी पत्र भेजा है। पत्र में 26 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन का कार्यक्रम तय कर पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी भी दी है।

संगठन ने अपने पत्र में लिखा है कि मिनिस्ट्रियल संवर्ग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर जारी पदोन्नति आदेश हेतु आपका आभार व्यक्त करता है। लेकिन विगत प्रोन्नति वर्ष में मिनिस्ट्रियल संवर्ग के किसी भी पद पर प्रोन्नतियों नहीं की गयी जबकि संवर्ग के हर पद पर पद रिक्त है, जिस कारण कार्मिकों में निराशा की भावना व्याप्त हैं।

यह सरकार की स्थापित नीति है कि किसी भी विषय पर आन्दोलन का रूख अपनाने से पहले वार्ता कर उक्त समस्या का समुचित निदान निकालने का प्रयास किया जाय । इस नीति के अन्तर्गत संघ वार्ता एवं पत्राचार से कार्मिकों की प्रोन्नति के लिए निरन्तर प्रयासरत रहा है, परन्तु संघ को निराशा ही हाथ लगी है।

संघ द्वारा वर्तमान कलैण्डर वर्ष में भी (पत्रांक 191 / संघ / 21 दिनांक 11.02.2021. पत्र संख्या 197 / संघ / 21 दिनांक 08.04.2021 तथा पत्र संख्या 199 / संघ / 21 दिनांक 11.02.2021. दिनांक 02.07.2021 के माध्यम से ) संवर्ग के रिक्त पदों पर प्रोन्नति करने हेतु अनुरोध किया गया है। उक्त के अतिरिक्त संघ के सदस्यों / पदाधिकारियों द्वारा भी इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से भेंट कर इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। शासन और सरकार की यह भी स्थापित नीति है कि कर्मियों की प्रोन्नतियां समय पर की जाय। मुख्य मंत्री कार्यालय के पत्र (संख्या 544/xcxxv-4/2021 दिनांक 12 जुलाई 2021 द्वारा भी 30 जुलाई 2021 तक) में  विभागीय पदोन्नति समिति बैठकों को पूर्ण करने तथा दिनांक 15 अगस्त 2021 तक प्रोन्नतियां सम्पन्न कराने हेतु निदेर्शित किया गया है। परन्तु बड़े ही दुख का विषय है कि बार-बार अनुरोध करने के पश्चात भी मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के रिक्त पदों पर प्रोन्नतियां नहीं  की गयी है। पदोन्नति की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण न केवल कार्मिकों के न्याय पूर्ण अधिकारों का हनन हो रहा है बल्कि उन्हें आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही है तथा कार्मिकों के मनोबल पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

कार्मिकों के रोष और मांग के दृष्टिगत  21 अगस्त को प्रदेश कार्यकारिणी की ऑन लाईन बैठक आहूत की गयी । संघ इस पत्र के माध्यम से सूचित करता है कि संघ की कार्यकारिणी द्वारा आपस में विचार विर्मश कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 03 दिन के अन्दर (25.08.2021 तक) वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर प्रोन्नति न होने पर अपनी न्यायपूर्ण मांग के समर्थन में कार्मिकों



विभाग के समस्त कर्मी निम्नानुसार आन्दोलन के लिए वाध्य होगें, जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से विभाग एवं सरकार की होगी।

1. दिनांक 26 अगस्त 2021 तथा 27 अगस्त 2021 को काले फीते बाँध कर विरोध प्रदर्शन।

2. दिनांक 28 अगस्त 2021 तथा 31 अगस्त 2021 को प्रातः 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार।

3. दिनांक 01 सितम्बर 2021 तथा 02 सितम्बर 2021 को पूर्ण कार्य बहिष्कार।

परिवहन आयुक्त को भेजे पत्र में कहा गया है कि संघ को प्रदेश के अन्य संघों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में प्रदेश के अंदर कई संगठन अपने हकों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं।

संघ के पदाधिकारी एन. एस. भण्डारी, विनोद भट्ट ,श्रीमती सुषमा चौधरी, संजीव मिश्रा, यशवीर सिंह बिष्ट, कुलदीप नेगी, ललित मठपाल, संजय तिवारी,दौलत पाण्डे व चारू चन्द्र ने मांगों के हल की अपील की है।

Pls clik

अटल उत्कृष्ट विद्यालय में पठन पाठन की भाषा पर नये निर्देश जारी

राज्यपाल व सीएम ने एसजेवीएन प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा को सम्मानित किया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *