खुशखबरी- उत्तराखंड पुलिस को मिले 23 सब इंस्पेक्टर

पुलिस दूरसंचार शाखा में ट्रेनिंग के बाद 23 उपनिरीक्षकों की आज हुई पासिंग आउट परेड

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस बल में आज 23 सब इंस्पेक्टर शामिल हो गए। पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र, सोंधोवाली धोरण में 12 माह के प्रशिक्षण के बाद दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दीक्षान्त परेड का निरीक्षण किया । दीक्षांत परेड के बाद 23 (15 पुरूष एवं 08 महिला) प्रशिक्षु उपनिरीक्षक (पुलिस दूरसंचार) विधिवत राज्य पुलिस बल के अंग बन गए।

डीजीपी ने पास आउट होने वाले सभी उपनिरीक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य पुलिस को स्मार्ट व आधुनिक तकनीक में अव्वल रहने की आवश्यकता है। एक केस को सुलझाने के लिये हजारांे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना पड़ता है। तकनीक के इस दौर में पुलिस को अपराधियों से एक कदम आगे रहकर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिये नई तकनीक का ज्ञान होना आवश्यक है। पुलिस संचार विभाग से पास हो रहे प्रशिक्षुओं का उपयोग साइबर सेल व ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक के क्षेत्र में किया जाये।

प्रशिक्षण में सर्वाेत्तम आने पर सुश्री निशा, अन्तः कक्ष में प्रथम स्थान आने पर सुश्री सुनीति पोखरियाल एवं बाहय कक्ष में प्रथम आने पर नवीन नेगी को सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षुओं को रेडियो परिचालन से सम्बन्धित विभिन्न आन्तरिक विषयों का गहन अध्ययन कराया गया। इसके अतिरिक्त ड्रोन तकनीकी, कन्ट्रोल रूम, पोलनेट की कार्य प्रणाली, आई0टी0डी0ए0 देहरादून में स्थित कमाण्ड एंव कन्ट्रोल से सम्बन्धित कार्य प्रणाली, सी0सी0टी0वी0, डायल-112, सोशल मीडिया, फोरेन्सिक, आप्टीकल फाइबर , पीपीडीआर, वीडियो सर्विलान्स, कम्प्यूटर नेटवर्किग की कार्य प्रणाली का सम्पूर्ण ज्ञान कराया गया है।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी- पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार- अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, फायर- अजय रौतेला, पुलिस महानिरीक्षक पुलिस दूरसंचार श्रीमती विमला गुंज्याल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Pls clik

मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना सरकार की प्राथमिकता- धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *