पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र से मिले। एक खत भी दिया और लोहाघाट की हरी ककड़ी भी। आपदा में भी पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत आपदा और ककड़ी का फ्यूज़न कर गए।

हरीश रावत ने मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र को लिखे पत्र में पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी व धारचूला की आपदा का विशेष उल्लेख करते हुए हरसंभव सहायता मुहैया कराने की बात कही।

आपदा राहत से जुड़े कुछ खास बिंदुओं पर सरकार को अहम सुझाव भी दिए। आज की मुलाकात को हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर भी वायरल किया।

पूर्व मुख्यमंत्री कई बार मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र की तारीफ भी कर चुके हैं।
इन दिनों बागियों की वापसी के सवाल पर हरीश रावत की सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत व सुबोध उनियाल से खूब तीर चल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश भी बागियों की वापसी के सवाल पर हरीश रावत की बयानबाजी को समयानुकूल नही ठहरा रही है।

कारण कुछ भी हो लेकिन बागियों की वापसी की चर्चा के बीच हरीश रावत ने अपने पूर्व संसदीय इलाके की आपदा पर मुख्यमन्त्री आवास धमक कर अपनी संवेदनशीलता का अहसास करा गए।
जय हो।
नमस्ते, शुक्रिया