केजरीवाल ने कहा 6 महीने में 1 लाख नौकरी देंगे, बेरोजगारी भत्ता भी

उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को दी रोजगार की गारंटी

21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में ठीक करेंगे:अरविंद केजरीवाल

सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में 80 प्रतिशत नौकरी स्थानीय युवाओं को मिलेंगी:अरविंद केजरीवाल

हल्द्वानी की तिरंगा यात्रा में जोशोखरोश से जुटे लोग

अविकल उत्त्तराखण्ड

हल्द्वानी। मुफ्त बिजली-पानी के बाद आप नेता अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार गारंटी का वादा कर चुनावी जंग को रोचक बना दिया। रविवार को केजरीवाल ने हल्द्वानी में घोषणा करते हुए कहा कि उत्त्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं को 5 हजार मासिक भत्ता बढ़िया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी में कहा कि वे सत्ता में आने के छह महीने में 1 लाख सरकारी नौकररी देंगे।

उन्होंने कहा कि वो और कर्नल कोठियाल मिलकर, 21 साल की दुर्दशा को 21 महीने में सुधार कर उत्तराखंड नव निर्माण का सपना साकार करेंगे।

रोजगार गारंटी के यह बिंदु गिनाए

1.प्रदेश के हर युवा को रोजगार देना आप की प्राथमिकता होगा। रोजगार मिलने तक 5 हजार,हर परिवार से एक बेरोजगार को मासिक भत्ता दिया जाएगा।

  1. सरकारी और प्राइवेट सैक्टर में 80 प्रतिशत रोजगार स्थानीय उत्तराखंड के लोगों के लिए दिए जायेंगे।
    3.सरकार बनने के 6 महीनों के भीतर एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
  2. रोजगार पंजीयन के लिए हमारी सरकार जॉब पोर्टल संचालित करेगी, जिसमें जॉब देने और जॉब लेने वालों को आपस में जोड़ा जाएगा और उनको रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
  3. रोजगार को बढ़ावा देने और पलायन रोकने के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जायेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के कई विकल्प हैं इन पर बेहतर ढंग से काम होगा, जिससे रोजगार और राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की सबसे बड़ी दिक्कत पलायन है जिसकी वजह से यहां रोजगार के पर्याप्त अवसर न होना है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में लगातार कर्जा बढ़ रहा है। सरकार हजारों करोड़ों के राजस्व को लूट रही है, यदि दिल्ली की तरह इस रकम को विकास में खर्चा जाएं तो देवभूमि की तस्वीर बदल जायेगी। उन्होंने कैग 2019 की रिपोर्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार मुनाफे का बजट पेश कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि जो फ्लाईओवर सवा तीन सौ करोड़ में बनना था हमने उसे दिल्ली के भीतर 200 करोड़ लागत से कम समय में बनाया। ऐसा भ्रष्टाचार रहित कामकाज आप सरकार में ही संभव है।

उन्होंने कहा दोनों पार्टियों में कई ऐसे अच्छे लोग हैं जो उत्तराखंड का विकास चाहते हैं, योग्य होकर भी दूसरी पार्टियों में असहज महसूस कर रहे हैं, ऐसे साफ छवि के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कर्नल कोठियाल को एक बार मुख्यमंत्री बनाने की जनता से अपील करते हुए उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का वादा किया है।उन्होंने कहा,इस बार उत्तराखंड के लोग कमाल कर सकते हैं। सब लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैंने और कर्नल कोठियाल ने प्लानिंग कर ली है।

तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए केजरीवाल,यात्रा में उमड़ा हजारों का जनसैलाब

प्रेस वार्ता के बाद अरविंद केजरीवाल तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल हुए । उन्होंने खुद तिरंगा की अगुवाई करते हुए तिरंगा लहराया और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ तिरंगा लहराते , खुले वाहन पर रोड शो किया। लोग साथ तिरंगा अरविंद केजरीवाल के साथ इस यात्रा में शामिल हुए। अरविंद केजरीवाल भी एक हाथ में माइक और एक हाथ में तिरंगा लिए लोगों का जोश बढ़ाते रहे । इस दौरान खुद अरविंद केजरीवाल और भीड़ ने भारत माता की जय के नारों से पूरे माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर यात्रा में शामिल हुए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तिरंगा देखकर कुछ कुछ होता है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों की तरह नही है।हम मर मिट जायेंगे लेकिन तिरंगा झुकने नहीं देंगे।
इसके बाद यात्रा में शामिल हुए लोगों का अरविंद केजरीवाल ने तहे दिल से धन्यवाद करते हुए तिरंगा यात्रा का समापन किया ।

Pls clik-लोकगायक हीरासिंह राणा पर विशेष

मनोहर श्याम जोशी चाहते थे वे करें हिरदा के गीतों का अनुवाद

जौनसार के  दूरस्थ गांव बाणा चिल्हाड़ में डीएम की दस्तक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *