कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य होंगे शामिल
बागियों की वापसी को मिली हरी झंडी
दिल्ली में 11 बजे होंगे शामिल
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली/देहरादून। अब बारी कांग्रेस के पलटवार की है। भाजपा को बड़ा झटका लगने जा रहा है। मिल रही खबरों के मुताबिक उत्त्तराखण्ड भाजपा में मौजूद कुछ बड़े नाम कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं । इनमें पूर्व कांग्रेसियों के नाम बताए जा रहे हैं। सोनिया व राहुल ने कुछ नामों पर सहमति दे दी है।

सोमवार की सुबह दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम का दिल्ली से लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात तक हाईकमान के साथ चली बैठक में कुछ नामों को कांग्रेस में शामिल होने को हरी झंडी मिल गयी।
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से विधायक यशपाल आर्य, हरक सिंह, उमेश शर्मा काऊ समेत कुछ भाजपा नेता पार्टी से नाराज चल रहे थे।
Pls clik
उत्त्तराखण्ड का जवान सियाचिन में शहीद


