..तो टॉयलेट के बहाने राहुल के घर से निकल लिए MLA उमेश शर्मा काऊ

11 अक्टूबर की सुबह यशपाल आर्य, संजीव आर्य के साथ विधायक उमेश शर्मा भी मौजूद थे राहुल गांधी के आवास पर।

..तो अब मंत्री बनेंगे उमेश शर्मा काऊ

राहुल गांधी के आवास पर मौजूद विधायक उमेश शर्मा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक व सांसद अनिल बलूनी से हुई फोन पर बातचीत के बाद मूड बदल लिया

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली। सोमवार की सुबह। राहुल गांधी के 12  तुगलक लेन स्थित आवास में यशपाल आर्य, विधायक उमेश शर्मा काऊ व विधायक संजीव आर्य मौजूद। तीनों राहुल गांधी से मुलाकात का इंतजार कर रहे। मुलाकात के बाद तीनों विधायकों की घर वापसी का ऐलान किया जाना था।

इनके अलावा महासचिव वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, प्रभारी देवेंद्र यादव, दीपिका सिंह, नेता प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरीश रावत, प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत भी मौजूद। सभी वापसी कार्यक्रम की तैयारी में व्यस्त।

इस बीच, विधायक उमेश शर्मा के फोन की घण्टी बजती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी से बात होती है। दोनों से बात करने के बाद विधायक उमेश शर्मा टॉयलेट के बहाने से बाहर निकलते हैं। और फिर वापस राहुल गांधी के आवास पर नहीं लौटते। तीनों की घर वापसी की मुहिम में शामिल रहे नेता उमेश शर्मा को फोन लगाते हैं तब तक भाजपाई आने विधायक को ले उड़ते हैं।

इधर, इंतजार में अंदर बैठे कांग्रेस नेताओं को उमेश काऊ के हाथ से निकल जाने का अहसास होता है। फोन लगाए जाते हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती। इसी वजह से वापसी सुबह 11 बजे होने वाला कार्यक्रम लगभग 30 मिनट देरी से शुरू हो पाया। लिहाजा तीनों विधायकों की जगह यशपाल आर्य व संजीव आर्य की ही घर वापसी की घोषणा की गई।

दरअसल, राहुल गांधी और घर वापसी कर रहे भाजपा नेताओं की मुलाकात में थोड़ा विलंब हो गया। इसी बीच, भाजपा नेताओं को काऊ से सम्पर्क करने का मौका मिल गया।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा नेताओं ने विधायक उमेश शर्मा को यशपाल की खाली हुई मंत्री की कुर्सी देने का भरोसा दिया। और मंत्री बनने के चक्कर में कांग्रेस की दहलीज पर पहुंचे उमेश काऊ के पैर वापस मुड़ गए।

हालांकि, कांग्रेस के नेताओं का अब भी मानना है कि विधायक उमेश शर्मा देर सबेर वापस कांग्रेस में आएंगे।

Pls clik

ब्रेकिंग- मंत्री यशपाल आर्य की विधायक पुत्र संजीव के साथ कांग्रेस में वापसी

https://avikaluttarakhand.com/uttarakhand/uttarakhand-politics

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *