चारधाम में श्रद्धालुओं की मौत को चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी कांग्रेस

चारधाम यात्रा व्यवस्था में नाकामी पर जनता से माफी मांगें धामी : करन  माहरा

चारधाम यात्रा में एनडीआरएफ व आईटीबीपी की तैनाती सरकार की विफलता

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। चम्पावत उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी चारधाम यात्रा मार्ग में तीर्थयात्रियों की मौत व अन्य कमियों को चुनावी हथियार के तौर पर इस्तेमाल की रणनीति पर चल रही है।

चुनाव के शेष बचे दिनों में कांग्रेस इस पूरे मामले को जोर शोर से गरमाने जा रही है। यात्रियों को मूलभूत  सुविधाओं के टोटे के अलावा पंजीकरण की आड़ में यात्रियों को वापस भेजना भी प्रमुख मुद्दा बनता जा रहा है। उदयपुर में पार्टी के कार्यक्रम से लौटने के बाद कांग्रेस के रणनीतिकार अब चारधाम यात्रा में अधिकारियों की हीलाहवाली व मंत्रियों की सुस्त रफ्तार को निशाने पर ले रही है।

यही नहीं, केंद्र की दखल के दखल के बाद पहली बार चारधाम यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ व आईटीबीपी की तैनाती पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा ने तीखे सवाल उठाए हैं।

मेहरा ने चारधाम यात्रा की कुव्यवस्था पर राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपनी नाकामी के लिये धामी सरकार को प्रदेश की जनता से तत्काल माफी मांगनी चाहिये।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सरकार की ओर से बड़े बड़े दावे किये जा रहे थे, लेकिन एक पखवाड़े के दौरान ही सारे दावे हवा हो गये हैं। इससे न सिर्फ देवभूमि के लोग शर्मसार हुए हैं बल्कि राज्य की छवि भी धूमिल हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी का आलम यह है कि केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज तक कभी भी एनडीआरएफ और आईटीबीपी को तैनात नहीं किया गया है। इससे पहले कभी ऐसा नही हुआ है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि वाहनों की चेकिंग की वजह से भी जाम लग रहा है। चारधाम यात्रा रूट पर उचित पार्किंग नहीं होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भी यात्रा व्यवस्था में नाकामी पर   धामी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आये दो दर्जन से अधिक तीर्थयात्रियों की असमय मौत हो जाना प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की कलई खोलने वाली घटना है। सरकार अभी तक तय नहीं कर पाई है कि उसे क्या करना चाहिये। सरकार के मन्त्री खुद ब्लेमगेम में उलझे हैं। रोजाना हादसे हो रहे हैं जबकि अधिकारी मंत्रियों के आदेश तक ताक पर रख रहे हैं।

भाजपा ने दिया जवाब

इस बीच, सीएम धामी ने बदरी-केदार की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दो कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व धनसिंह रावत को जिम्मेदारी दे चुकी है।

उधर, भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध  करा रही है। सीएम धामी मुस्तैदी के साथ चारधाम यात्रा की निगरानी कर रहे हैं। अधिक ऊंचाई पर तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई जा रही है। जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार का चम्पावत में करारा जवाब देगी।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मनवीर चौहान ने  सरकार द्धारा चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन व्यवस्था  समाप्त करने के निर्णय का स्वागत किया है । उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार के इस कदम से श्रद्धालुओं को चार धाम मे दर्शन करने में शीघ्रता व सुविधा के साथ ही धाम में ठहरने का जन दबाब भी कम होगा ।



फटी जींस पर माफी मांगे तीरथ रावत–गरिमा मेहरा दसौनी

पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी से सांसद तीरथ सिंह रावत का फटी जींस को लेकर विवादित बयान पर उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
दसोनी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है मानो तीरथ सिंह रावत सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए एक नहीँ कई विवादित बयानों के लिए इतिहास बनाने वाले और उत्तराखंड को शर्मसार करने वाले तीरथ रावत ने एक बार फिर बद जुबानी की है।

दसोनी ने बताया कि श्रीनगर के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत ने बीते वर्ष के अपने फटी जींस के बयान पर कायम रहने की बात कहकर खुद को ही झूठा साबित कर दिया है ।

दसौनी ने कहा के मुख्यमंत्री रहते तीरथ सिंह रावत का फटी जींस को लेकर निंदनीय टिप्पणी आई थी जिसे लेकर पूरे देश में हाहाकार मच गया था।

उसके बाद अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।
पर दसोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि संकुचित और संकीर्ण मानसिकता का परिचय तीरथ सिंह रावत ने दिया है। तीरथ सिंह रावत के बयान से पता लगता है कि भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र चेहरा और चिंतन क्या है।

दसोनी ने कहा की सांसद रहते हुए तीरथ रावत के पास क्षेत्र में खुद के द्वारा कराए गए काम तो गिनाने को शायद हैं नहीं इसीलिए मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने फिर संस्कारों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।
दसोनी ने कहा कि तीरथ रावत के द्वारा यह कहा जाना की फटी जींस पहनने वाले बच्चे खुद को बड़े बाप की औलाद समझते हैं बहुत ही निंदनीय बयान है ।
जहां एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी आधुनिक भारत बनाने की बात और 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने की बात कर रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों की सोच वही पौराणिक काल में अटकी हुई है।

Pls clik

निशुल्क दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *