करण के बाद आर्य की ताजपोशी में भी नजर नहीं आये कुछ पार्टी विधायक

कानून व्यवस्था पर कांग्रेस की टीम पहुंची राजभवन

अविकल उत्तराखंड


देहरादून । प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के बाद
कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज विधिवत रूप से विधानसभा भवन में पदभार ग्रहण किया। आर्य की ताजपोशी में भी कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक नहीं दिखे। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के कार्यभार ग्रहण करने और भी 11 विधायक गायब रहे थे। कांग्रेस के कुल 19 विधायक गुटों में बंटे नजर आ रहे है। पार्टी के मीडिया सेल ने गैरहाजिर विधायकों के नहीं आने के भी कारण गिनाये।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पार्टी के विधायकगण एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। लेकिन करण मेहरा की ताजपोशी में गायब रहे विधायकों का सिलसिला आर्य की ताजपोशी में भी चलने से पार्टी का संकट गहरा गया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की कार्यभार ग्रहण करने के समय उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, मनोज तिवारी, गोपाल राणा, सुमित हृदयेश, अनुपमा रावत, विरेन्द्र कुमार जाति व रवि बहादुर उपस्थित रहे।


पार्टी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि व गरिमा दसौनी ने बताया कि किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड एवं राजेन्द्र सिंह भण्डारी अस्वस्थ होने के कारण पदभार ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाये जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के क्षेत्र में सडक हादसा होने तथा विक्रम सिंह नेगी का पारिवारिक समारोह में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। लोहाघाट विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी ने पत्र के माध्यम से अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उपस्थित होने मे असमर्थता जताई।

जबकि विधायक मदन बिष्ट व हरीश धामी भी नजर नहीं आये। सात विधायक आर्य की ताजपोशी के समय जबकि 11 विधायक प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के कार्यक्रम में नजर नहीं आये। कांग्रेस की नयी टीम को लेकर नाराजगी का आलम बरकरार दिख रहा है।


पदभार ग्रहण के बाद यशपाल आर्य ने पार्टी नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे तथा जनहित के मुद्दों को पार्टी के सभी सम्मानित विधायकों के सहयोग से सदन में पूरी शिद्दत से उठायेंगे तथा जनता के हित की हर लडाई लडेंगे।

राज्यपाल के सामने कानून व्यवस्था का मसला उठाया

प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं एवं हरिद्वार के भगवानपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई घटना की निष्पक्ष जांच के लिए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से मुलाकात की।
महामहिम राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं व नाबालिग बच्चियों के साथ हो रही हिंसा, बलात्कार व जघन्य हत्याओं की घटनाओं को लेकर चिंता प्रकट करते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया।कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है।

राज्य सरकार के मात्र एक माह के अल्प कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती, मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में लगातार घट रही इन घटनाओं से गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंची है। राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है तथा आमजन विषेशकर महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।


राज्य में विगत एक माह के अन्तर्गत घटित जघन्य अपराधों से सम्बन्धित विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 27 मार्च, 2022 को जनपद बागेश्वर के कपकोट में 12 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास की घटना।2 अप्रैल, 2022 को जनपद उधमसिंहनगर के काशीपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास की घटना।5 अप्रैल, 2022 को जनपद उधमसिंहनगर के गदरपुर में युवक की गोली मार कर हत्या।2 अप्रैल, 2022 को जनपद चमोली के थराली में नाबालिग से छेडछाड की घटना।13 अप्रैल, 2022 को जनपद पिथौरागढ़ के झूलाघाट में हत्या की घटना।14 अप्रैल, 2022 को देहरादून के जाखन स्थित लाॅज में महिला की हत्या।14 अप्रैल, 2022 को जनपद उधमसिंहनगर के किच्छा में साढे तीन साल की बच्ची की दुष्कर्म के उपरान्त हत्या।14 अप्रैल 2022 को रूद्रपुर में एक व्यक्ति की हत्या।14 अप्रैल, 2022 को कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक संजीव आर्य पर धार दार हथियार से जानलेवा हमले की घटना।

प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा घटना की छानबीन में भी एकतरफा कार्रवाई की गई जिसकी निष्पक्ष जांच कराते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही भविष्य में यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि धार्मिक आयोजनों के अवसर पर अनुमति प्रदान करते समय इस बात का आवश्यक रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए कि पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति न हो।

कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने महामहिम राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा कि राज्य में संवैधानिक संरक्षक होने के नाते कांग्रेस पार्टी आपसे आग्रह करती है कि आपराधिक घटनाओं पर शीघ्र निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई किये जाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,,प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ,उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,विधायक श्रीमती ममता राकेश,अनुपमा रावत, गोपाल राणा,फुरकान अहमद, वीरेन्द्र जाति, सुमित ह्रदयेश आदि उपस्थित थे।

Pls clik

ब्रेकिंग- शिक्षा विभाग में अधिकारियों को किया इधर से उधर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *