अविकल थपलियाल
उत्तराखण्ड से राज्यसभा प्रत्याशी नरेश बंसल ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत समेत कई विधायक मौजूद थे।

नामांकन पत्रों के 4 सेट विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल के समक्ष पेश किए गए। कल नामांकन पत्र की जांच होगी।
नामांकन से पूर्व नरेश बंसल ने शहीद स्थल, डाँटकाली देवी व प्रदेश कार्यालय में मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने पीएम मोदी, नड्डा, संसदीय बोर्ड,सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व बंशीधर भगत को धन्यवाद भी किया। नामांकन के बाद बंसल ने विधानसभाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से उनके कक्ष में मुलाकात की।