… तो एम्स में ‘नासाज’ हो गयी कुछ भाजपा नेताओं की तबियत

विशेष रणनीति के तहत धामी के पक्ष में उतरे पीएम मोदी, राजनाथ सिंह,प्रह्लाद जोशी व दुष्यंत गौतम

भाजपा दिग्गजों की दिन का चैन और रातों की उड़ी नींद !

युवा धामी को ही भविष्य का चेहरा बनाने की भाजपाई रणनीति

अविकल थपलियाल

देहरादून। अगर बीते दिनों की कुछ राजनीतिक वक्तव्यों की कड़ियाँ जोड़े तो यह साफ हो रहा है कि भविष्य में भी  भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्त्तराखण्ड को युवा हाथों में सौंपने का मन बना चुका है। और आखिरी समय पर पिच पर उतारे गए पुष्कर सिंह धामी को बड़ा चेहरा बनाने की शीर्ष स्तर पर कवायद भी शुरू हो गयी है। सोच समझ कर चलाये जा रहे इस नये खुले राजनीतिक मूव से भाजपा में कुर्सी के दावेदारों में हलचल मच गई है।

सात अक्टूबर को ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह सीएम धामी की सराहना के साथ राज्य गठन के 25वें साल में बुलंदी तक पहुंचाने का लक्ष्य देते ही स्पष्ट हो गया कि भाजपा युवा, उत्साह व ऊर्जा को तरजीह देने की रणनीति पर काम कर रही है।  पीएम मोदी के मुखारबिंद से फूटे बोल बेशक पार्टी के अन्य बड़े-बुजुर्ग व अनुभवी नेताओं की नींद उड़ा दे। लेकिन युवा नेताओं में पीएम मोदी की इस रणनीति से काफी आस देखी जा रही है।

हालांकि, जुलाई में धामी के शपथ ग्रहण करने के बाद भाजपा का एक खेमा सरकार रिपीट होने का दावा तो कर रहा है लेकिन धामी को बतौर सीएम रिपीट होने पर संदेह भी जता रहा है। लेकिन इसके बाद की कुछ कड़ियाँ जोड़े तो साफ हो जाएगा कि पार्टी हाईकमान कुछ अलग ही रणनीति पर काम कर रहा है।

बीते एक महीने के अंदर सबसे पहले प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि चुनाव जीतने पर पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। गौतम की बात को न् तो पार्टी के लोगों ने ही बहुत गंभीरता से लिया और न ही मीडिया ने ही गौतम के बयान पर बहुत चर्चा की।

इस बीच, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उत्त्तराखण्ड का चुनाव प्रभारी बनाया। बीते दिनों प्रह्लाद जोशी अपने दून दौरे में गौतम के बयान पर मुहर लगा गए। प्रभारी जोशी भी कह गए कि विधानसभा चुनाव जीतने पर पुष्कर सिंह धामी ही सीएम होंगे। जोशी के बयान के बाद तो भाजपा के अंदर जबरदस्त भूचाल देखा गया। सीएम की कुर्सी पर नजर गड़ाए पार्टी के सीनियर, युवा व भाजपा में शामिल कांग्रेसी गोत्र के नेताओं की धड़कनें भी असामान्य हो गयी।

धामी के पक्ष में केंद्रीय नेतृत्व की बैटिंग का सिलसिला यहीं नहीं रुका। बीते सप्ताह ही उत्त्तराखण्ड आये केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह धामी को धाकड़ बल्लेबाज घोषित कर गए। भाजपा की हलचल और तेज हुई।

राजनाथ सिंह के बाद नवरात्र के पहले दिन पीएम मोदी का ऋषिकेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी को मेरे मित्र कहकर संबोधित करते ही हलचल मच गई। सीएम धामी की तारीफ के साथ ही आने वाले कल में युवा, उत्साह व ऊर्जा की वकालत कर विपक्ष के अलावा पार्टी नेताओं को भी पीएम नया संदेश दे गए।

भाजपा के चार बड़े नेताओं मोदी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी व दुष्यन्त गौतम के सीएम धामी को भविष्य का नेता घोषित करने से बेशक विपक्षी दल कांग्रेस की कोई सेहत पर कोई असर न पड़े लेकिन भाजपा के कई खुर्राट नेताओं का दिन का चैन और रातों की नींद तो उड़ ही गयी है…

Pls clik

मंत्री हरक की हनक पर पहाड़ी तड़का मार गए पीएम नरेंद्र मोदी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *