भाजपा ने 51 फीसदी वोट शेयर पाने के लिए हाउस टू हाउस का मूलमंत्र दिया

प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक मे बोले गौतम, अब घर घर बढाये सक्रियता.प्रदेश को G 20 के दो कार्यक्रम मिलने को सुनहरा अवसर बताया

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश पदाधिकारियों की पहली बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से मिले घर घर पार्टी की सक्रियता पहुंचाने का मूल मंत्र दिया । उन्होंने पीएम मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा तय 51 फीसदी वोट शेयर के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ने आह्वान किया ।

इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने G 20 के ऐतिहासिक मेजबानी में उत्तराखंड को भी दो कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए राज्य के सुनहरा अवसर बताया ।


पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रदेश पदाधिकारी समस्त मोर्चा प्रदेश प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, प्रवक्ता, मोर्चाओं के अध्यक्ष व प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने शिरकत की ।


बैठक को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि हाल ही में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति में पीएम नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा पार्टी की योजनाओं व गतिविधियों लेकर दिए विचारों, लक्ष्यों व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी एवं क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया ।

उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हमे 51 फीसदी के बड़े लक्ष्य की ओर योजनाबद्ध तरीके आगे बढ़ना होगा जिसका मूलमंत्र डोर टू डोर से बदलकर हाउस टू हाउस होगा । हमे जनता के घर का दरवाजा खटखटाने तक ही सीमित नही रहना है बल्कि उसके घर में बैठकर समस्याओं को जानना और दूर करने का प्रयास करना होगा । अब हमें सत्ता हासिल करने से आगे निकलकर “एक जानकारी एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के मिशन को पूरा करते हुए विश्वगुरु बनना है। जिसके लिए हमे अपने प्रदेश में अन्य प्रदेशों के लोगों के साथ उनके त्यौहारों को मनाकर एकता का भाव लाना है ।

बैठक में शामिल पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकरी दी कि देश को G 20 की अध्यक्षता मिलने के ऐतिहासिक मौके पर प्रदेश में इसके दो अन्तराष्ट्रीय आयोजनों का गौरव हासिल हुआ है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से ऋषिकेश में होने वाले इन कार्यक्रमों से प्रदेश को अपनी संस्कृति, विचारों एवं सामाजिक पहचान को विदेशों तक पहुंचाने का व्यापक मंच मिलेगा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने मातृ शक्ति का ऋण उतारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 30 फीसदी महिला आरक्षण विधेयके सदन से पारित कराया है । इसी तरह प्रदेश में कोई भी आगे जबरन धर्मान्तरण कराने की सोचे भी नही ऐसा देश का सबसे सख्त कानून हम लेकर आये हैं ।

बैठक में G 20 विषय आधारित सत्र में बोलते हुए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा ने प्रदेशवासियों को दो कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए, इसे स्थानीय संस्कार, व्यवहार, सभ्यता, प्रबंधन, लोकसंस्कृति के प्रचार प्रसार का सुनहरा अवसर बताया। उन्होंने बताया की G 20 सम्मेलन के पूरे देश में 56 स्थानों पर आयोजन सुनिश्चित हुए है इनमें दो कार्यक्रमों की मेज़बानी उत्तराखण्ड को मिलना सौभाग्य की बात है । और इससे उत्तराखण्ड विश्व स्तर पर नई पहचान मिलेगी ।

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश में सशक्त बूथ, सशक्त पन्ना प्रमुख अभियान के तहत बूथ के साथ साथ पन्ना स्तर पर भी सक्रिय समितियों का गठन करना है । जिसके लिए हमे समाज के प्रत्येक वर्ग, जाति समेत सभी लोगों को उनकी योग्यता एवं सक्रियता के आधार पर जोड़ते हुए 51 फीसदी के लक्ष्य की और बढ़ना है ।

बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने सोशल मीडिया को लेकर रणनीति विषय पर मार्गदर्शन दिया । उन्होंने कहा कि प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक चुनाव में बनाये व्हाट्सएप ग्रुपों को स्थायी तौर पर सक्रिय किया जाएगा ।

उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपने विचारों को हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के तहत एक क्षेत्रीय भाषा मे साझा करने के निर्देश दिए । इसके अलावा संगठन महामंत्री अजेय ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की भी विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट ने मन की बात कार्यक्रम सत्र, एससी मोर्चा अध्यक्ष समीर आर्य ने बस्ती संपर्क अभियान, पूर्व महामंत्री सुरेश भट्ट ने बूथ सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे ।

प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी द्वारा मंच संचालन किया गया । बैठक में समस्त मोर्चों के प्रदेश प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला सह प्रभारी, प्रवक्ता, मोर्चा अध्यक्ष व प्रदेश के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *