एक ही दिन कोटद्वार को मिला नया नाम और नयी सिद्धबली एक्सप्रेस

सिद्धबली एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ी, पर्वतीय यात्रियों के लिए टाइमिंग फिट। कोटद्वार हुआ कण्व नगरी कोटद्वार।

कोटद्वार से दोपहर 3.20 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी। दिल्ली से सुबह 7 बजे कोटद्वार के लिए प्रस्थान करेगी

अविकल उत्त्तराखण्ड

कण्व नगरी कोटद्वार। बुधवार के दिन कोटद्वार को नया नाम और नयी ट्रेन एक साथ मिली। सिद्धबली एक्सप्रेस दिल्ली रवाना हुई और कोटद्वार को अब कण्व नगरी कोटद्वार नये नाम से जाना जाएगा। ट्रेन चलाने का क्रेडिट सांसद अनिल बलूनी को मिला तो ऐतिहासिक नामकरण करने का सेहरा सीएम त्रिवेंद्र पहन गए।

रेल मंत्री  पीयूष गोयल ने सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही बुधवार से कोटद्वार- दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया।

यह रेलगाड़ी रोजाना सुबह 7:00 बजे से दिल्ली से कोटद्वार के लिए चलेगी। अपराहन 1:40 पर कोटद्वार पहुंचेगी । कोटद्वार से अपराहन 3:20 पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि 9:50 पर दिल्ली पहुंचेगी।  नजीबाबाद -मौजमपुर – बिजनौर- हल्दौर- चांदपुर मंडी -धनोरा – गजरौला हापुड़ व  गाजियाबाद इसके स्टॉपेज होंगे ।

लंबे समय से गढ़वाल एक्सप्रेस के नहीं चलने से यात्रियों व पर्यटकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। सिद्धबली एक्सप्रेस की टाइमिंग पूर्व में चलने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस की टाइमिंग की तरह ही रखी गयी है। दोपहर 3 .20 पर दिल्ली की ओर रवाना होने वाली इस एक्सप्रेस को दूरदराज के पर्वतीय इलाके के यात्री व पर्यटक भी आसानी से पकड़ लेंगे। कुछ समय पहले राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने सिद्धबली और पूर्णागिरि एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की थी। अभी भी कोटद्वार से एक और ट्रेन चलाये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। बीते काफी समय से मसूरी एक्सप्रेस में लगने वाले डिब्बे भी नहीं लग रहे हैं।

वर्चुअल माध्यम से हुए उदघाटन कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय शिक्षा मंत्री  रमेश पोखरियाल, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी,  वन मंत्री हरक सिंह रावत, सांसद  तीरथ सिंह रावत एवम विधायक दिलीप सिंह रावत तथा उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक नवीन गुलाटी सहित कोटद्वार के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें, कण्व नगरी कोटद्वार की घोषणा,pls clik

सिद्धबली एक्सप्रेस के टाइम टेबल पर निगाहें ! बलूनी ने कहा, सुविधाजनक होगा ट्रेन का संचालन

सुनो…सुनो..कोटद्वार का नया नाम कण्व नगरी कोटद्वार हो गया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *