Recruitment- लोक सेवा आयोग ने APO व द्विभाषी ट्रांसलेटर का रिजल्ट घोषित किया

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी APO का अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है । कुल 61 उम्मीदवार सफल घोषित किये गए हैं। सचिव गिरधारी रावत ने बताया कि विवरण आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है।

चयन परिणाम

एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा – 2021 के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा परिणाम दिनांक 01 दिसम्बर, 2022 में सफल अभ्यर्थियों हेतु साक्षात्कार दिनांक 10 जनवरी से 13 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया गया था। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार परीक्षा के अंकों के योग से निर्मित मेरिट के आधार पर श्रेष्ठता क्रम में निम्नवत अभ्यर्थियों का चयन किया गया है-

recruitment,Public Service Commission announced the result of APO and Bilingual Translator

अनुवादक द्विभाषीय (अंग्रेजी एवं हिन्दी ) महाधिवक्ता कार्यालय परीक्षा 2022

एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-3/E-3/Translator/DR/2021-22 दिनांक 07 जून 2022 द्वारा विज्ञापित अनुवादक द्विभाषीय (अंग्रेजी एवं हिन्दी ) महाधिवक्ता कार्यालय परीक्षा 2022 के अन्तर्गत दिनांक 02 दिसम्बर 2022 को आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के आधार पर मा० आयोग द्वारा औपबन्धिक रूप से कम्प्यूटर संचालन तथा अंग्रेजी एवं हिन्दी की टंकण की अहंकारी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित किया गया है। इस परीक्षा परिणाम के क्रम में कम्प्यूटर संचालन तथा अंग्रेजी एवं हिन्दी टंकण की अहंकारी परीक्षा एवं अभ्यर्थियों के अभिलेखों के परीक्षण के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट पर पृथक से प्रसारित किये जायेंगे।

यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अन्तिम चयन परिणाम के पश्चात आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे। उक्त के क्रम में सूचना के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्तांक से सम्बन्धित अनुरोध पत्रों के क्रम में अन्तिम चयन परिणाम से पूर्व कोई सूचना प्रदान नहीं की जायेगी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *