सेक्स स्कैंडल- ब्लैकमेलिंग मुद्दे पर पीड़िता के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र पेश

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। भाजपा विधायक महेश नेगी सेक्स स्कैंडल में देहरादून पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के मामले में पीड़िता के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया।

Uttarakhand sex scandal

गौरतलब है कि विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने 15 अगस्त से पूर्व पीड़िता समेत उसके पति, सास व भाभी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में ब्लैकमेलिंग का मुकदमा (धारा 386, 389 )दर्ज कराया था। मुकदमे में कहा गया था कि पीड़िता ने धनराशि की डिमांड की है।  मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पीड़िता की सास,पति व भाभी को मामले से अलग कर दिया। जांच के बाद सिर्फ पीड़ित महिला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

उधर, कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर 5 सितम्बर को भाजपा विधायक महेश नेगी पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की जांच में  कई स्थानों में भाजपा विधायक व पीड़िता के साथ साथ रहने की पुष्टि हो चुकी है।

पीड़ित महिला ने भाजपा विधायक महेश नेगी व अपनी बेटी के डीएनए जांच की मांग की है। इस बीच, कुछ दिन पूर्व नैनीताल हाईकोर्ट ने पुलिस को प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे।

Sex scandal, plss clik here

बिनसर के महिंद्रा क्लब के 2208 रूम में रुक चुके हैं विधायक नेगी व पीड़ित महिला

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *