पीड़िता व अन्य की गिरफ्तारी की मांग
उत्तराखण्ड के नए सेक्स स्कैंडल के आरोपी विधायक महेश नेगी पुलिस से नाखुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, पुलिस को वे अपना बयान भी दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन एसएसपी की लिखित शिकायत भी डीजीपी के दफ्तर में कर चुके है।

इस बीच, एसएसपी ने भी साफ कह दिया है कि तथ्यों के आधार पर पुलिस एक्शन लेगी। किसी के दबाव में नही आएगी। फिलहाल, जांच सीओ अनुज कुमार कर रहे हैं। पूर्व में दारोगा धनीराम पुरोहित जांच कर रहे थे।
भाजपा विधायक ने 19 अगस्त को एक नाराजगी भरा पत्र लिखकर पीड़िता व अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक ने पत्र में कहा है कि एसएसपी ने उनको जबरन थाने लाने की बात कही है जो कि अत्यंत आपत्तिजनक है।

विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि उनकी पत्नी रीता नेगी की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। हालांकि,विधायक ने 19 अगस्त की शाम को अपने बयान भी दर्ज कराए। पीड़िता ने भी co अनुज कुमार के समक्ष बयान दर्ज करवाए।
यह भी पढ़ें, विधायक महेश नेगी ने क्या कहा
सेक्स स्कैंडल- विधायक महेश नेगी ने पूछा, 5 करोड़ धन वसूली में कौन कौन हिस्सेदार , सुने ऑडियो