अंकिता भंडारी के मां-पिता बोले, वो वीआईपी भाजपा का ही नेता,सीएम एक्शन लें

सम्भावित वीआईपी भाजपा नेता के खिलाफ एक्शन लें सीएम धामी, सोमवार से पौड़ी में धरने की चेतावनी

कांग्रेस ने नये- पुराने सेक्स स्कैंडल उछाले, बूथ लेवल पर अंकिता भंडारी न्याय यात्रा निकालेगी पार्टी

कांग्रेस के अनर्गल आरोप पर भाजपा कानूनी कार्यवाही का रास्ता तलाशेगी

अंकिता के परिजनों ने आवेश में लगाये आरोप-भाजपा

उत्तराखंड कांग्रेस 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक ब्लॉक और बूथ स्तर पर अंकिता भंडारी न्याय यात्रा का आयोजन करेगी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। कोर्ट में जारी गवाही के बीच बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड ने नये सिरे से गर्मी पकड़ ली है। अंकिता भंडारी की मां के वॉयरल वीडियो और पिता के डीएम पौड़ी को लिखे पत्र के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच जारी जंग से माहौल गर्मा गया है। अंकिता के परिजनों ने सोमवार को पौड़ी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी की मां ने अपने ताजे वीडियो बयान में सम्भावितवीआईपी भाजपा नेता के नाम का उल्लेख करते हुए सीएम धामी से कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, कांग्रेस ने मौका लपक भाजपा नेताओं से जुड़े सेक्स स्कैंडल की कुंडली अपने तरीके से बांच दी।

अंकिता की मां ने भाजपा के एक पदाधिकारी को सम्भावित वीआईपी बताते हुए न्याय की मांग की। अंकिता की मां ने रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने की घटना का जिक्र करते हुए यमकेश्वर से भाजपा विधायक रेनू बिष्ट व तत्कालीन एसडीएम प्रमोद कुमार को जिम्मेदार ठहराया।

इस वीडियो व पत्र के वॉयरल होते ही कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने लगे हाथों रविवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा पर कड़े प्रहार किए। माहरा ने कहा किअंकिता भंडारी हत्या मामले में जिस वीआईपी का नाम आ रहा है। वह भाजपा का पदाधिकारी है।

दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता बिना सबूतों के आरोप लगाने से बाज आएं।

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी की सितम्बर 2022 में हत्या कर दी गयी थी। अंकिता का शव चीला नहर से बरामद किया गया था। अंकिता ऋषिकेश/ हरिद्वार के पास गंगा भोगपुर इलाके के वंन्तरा रिसॉर्ट में काम कर रही थी।

आरोप है कि वंन्तरा रिसॉर्ट में किसी वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के नाम पर अंकिता पर दबाव बनाया गया था। इस मुद्दे पर अंकिता की रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य से झगड़ा हुआ था।

इसके बाद अंकिता की लाश चीला नहर से बरामद हुई। और हत्या के आरोप में पुलकित आर्य समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए। ये तीनों पौड़ी जेल में बन्द है। इस मामले की सुनवाई कोटद्वार कोर्ट में चल रही है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वकील अवनीश नेगी अंकिता भंडारी केस की पैरवी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में जेसीबी चालक दीपक ने कोर्ट में गवाही के दौरान कहा कि विधायक रेनू बिष्ट ने उन्हें फोन कर वंन्तरा रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने को कहा था। रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलने से कई सबूत नष्ट होने की आशंका जताई थी।

इधर, सम्भावित वीआईपी के नाम का उल्लेख करने के बाद भाजपा व कांग्रेस में जबरदस्त हलचल मची हुई है। अंकिता की मां ने आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।

देखें कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के आरोप

अंकिता के माता – पिता के आरोपों की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच-करन महारा

अंकिता भंडारी हत्याकांड में आए नए घटनाक्रम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि अंकिता भंडारी के पिता ने जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखकर व अंकिता की मां ने वीडियो बयान में जो गंभीर आरोप लगाए हैं, प्रदेश सरकार उनकी व्यापक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने का साहस दिखाएं ।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक तीन दिन ब्लॉक और बूथ स्तर पर अंकिता भंडारी न्याय यात्रा का आयोजन करेगी।

प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने चंपावत मंडल अध्यक्ष कमल रावत, पूर्व भाजपा विधायक महेश नेगी, पूर्व संगठन महामंत्री व पार्टी नेता विनय गोयल से जुड़े चर्चित मामलों का उल्लेख करते हुए भाजपा को घेरा।

माहरा ने इन खबरों की पुष्टि करने वाले समाचार पत्रों की कटिंग प्रेस के समक्ष रखी। महारा ने कहा कि वर्तमान में अंकिता भंडारी के परिजनों ने उसकी हत्या के सवा साल बाद यदि भाजपा के पदाधिकारी पर वी आई पी होने का आरोप लगाया है तो उनके पास उसके जरूर कोई पुष्ट आधार होंगे, जिन आधारों की जांच होनी चाहिए ।

माहरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष कमल रावत कई महीनों तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करता रहा ।

कांग्रेस ने गिनाये पुराने चर्चित मामले

माहरा ने भाजपा देहरादून के पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के महिलाओं के संदर्भ में तीन निम्न स्तर के बयान बाजी की थी। जिसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था ।

महारा ने कहा कि द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी पर वही की एक महिला ने अपनी बच्ची के पिता होने का गंभीर आरोप लगाया और डीएनए जांच की मांग करी लेकिन प्रचंड बहुमत की सरकार होते हुए भी भाजपा सरकार ने उस मातृशक्ति की एक नहीं सुनी और डीएनए जांच की बात ठंडा बस्ती में चली गई।

माहरा ने पूर्व संगठन महामंत्री संजय कुमार पर भाजपा की ही एक महिला कार्यकर्ता द्वारा तीन साल तक यौन उत्पीड़न की शिकायत की गई थी जिसकी स्वीकारोक्ति इस बात से होती है कि रातों-रात गुपचुप तरीके से संजय कुमार को भी पद मुक्त कर उत्तराखंड से बेदखल कर दिया गया।

भाजपा ने कांग्रेस को दिया जवाब

निराशा और हताशा का परिणाम हैं कांग्रेस के अमर्यादित बोल:चौहान

बिना सबूतों के आरोप लगाने से बाज आये कांग्रेस नेता

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा उसके नेताओं पर अनर्गल आरोप और अमर्यादित बोल को लगातार मिल रही हार और खीज का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति कर रही है।

भट्ट ने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस बेटी का अपमान कर रही है। यह मामला कोर्ट में चल रहा है, जो भी कहना हो कोर्ट में कहे।उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि बिना सुबूत उनके नेताओं के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने पर पार्टी कानूनी कार्यवाही का रास्ता तलाशेगी।

अंकिता हत्याकांड मे कांग्रेस को न दिवंगत बेटी अंकिता और न ही उस परिवार से कांग्रेस को कोई लेना देना है, बल्कि वह शुरुआत से ही किसी न किसी तरह इसके जरिये भाजपा नेताओं को निशाने पर लेकर दुष्प्रचार को हवा दे रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट

उन्होंने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूर्व मे अंकिता के परिजनों द्वारा कांग्रेस की हर सुझाव को ठुकराने के बाद एकाएक वह कैसे चरित्र हनन की राजनीति पर उतारू हो गयी। कांग्रेस ने पहले भी यात्रा निकाली और तब उसे न अंकिता के परिजनों ने शिरकत की और न ही उसे स्थानीय स्तर पर कोई सहयोग मिला। कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा गुस्से मे गढवाल की जनता पर थूक बैठे।


इस बार अंकिता के परिजनों के द्वारा आवेश मे कुछ आरोपों को ढाल बनाकर कांग्रेस अब भाजपा के नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र कर उनके खिलाफ चारित्रिक रूप से बदनाम करने की साजिश कर रही है।

हालांकि, अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए जांच एजेंसियों ने कोई कसर नही छोड़ी है। वहीं परिजनों के साथ भी प्रशासन से लेकर सीएम स्तर तक संवाद बना हुआ है। परिजनों के द्वारा अब तक जिस तरह से जांच मे सहयोग की मांग की गयी उसे समय पर पूरा किया गया।

उन्होंने कहा कि परिजनों के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए जिन्हे आधार बनाकर कांग्रेस हवा दे रही है, असल मे वह आवेश मे कही गयी बात है।

उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के मजबूत इरादों से राज्य मे भय और भ्रष्टाचार समाप्ति की ओर है ।अंकिता ही नही, बल्कि हर बेटी राज्य की जिम्मेदारी है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *