Action- आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध तीन अस्पतालों का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल

आयुष्मान सूचीबद्ध तीन अस्पतालों को उनकी निष्क्रियता के चलते दिया गया एक माह का नोटिस पीरियड

ओ०जी०एम०सी० हॉस्पिटल, लाडपुर, रायपुर रोड, जनपद देहरादून,

चिकित्सालय संचालक, अमृतसर आई क्लीनिक
122/1 ई०सी० रोड, देहरादून।

जी०डी० आई हॉस्पिटल. बेरिया रोड, निकट प्रकाश पेपर मिल.
बाजपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर ।

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून: राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई योजना के अनुबंध के अनुरूप अपेक्षित सक्रियता न हो पाने के कारण तथा पात्र लाभार्थियों को इन अस्पतालों द्वारा उपचार न दिए जाने को लेकर की गई है। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण प्रबंधन की ओर से जारी नोटिस में ओ.जी.एम.सी. हास्पिटल देहरादून, जी.डी. अमृतसर आई क्लीनिक, देहरादून और जी.डी.आई. हॉस्पिटल, बाजपुर शामिल हैं।

प्रेषित,
डा० अविनाश गहलोत, चिकित्सालय संचालक, ओ०जी०एम०सी० हॉस्पिटल, लाडपुर, रायपुर रोड, जनपद देहरादून
विषयः सूचीबद्धता हेतु किये गये अनुबंध के Section 16 (2) अनुसार 01 माह का नोटिस प्रेषित किये जाने विषयक।
महोदय,
अवगत कराना है कि ओ०जी०एम०सी० हॉस्पिटल, लाडपुर, रायपुर रोड, जनपद देहरादून को 23 जुलाई 2021 को जनपद स्तरीय इम्पैनलमेंट समिति की संस्तुति उपरान्त राज्य हैल्थ एजेंसी द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2021 को योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन पंजीकृत किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अन्तर्गत ओ०जी०एम०सी० हॉस्पिटल, लाडपुर, रायपुर रोड, जनपद देहरादून के द्वारा अनुबन्ध हस्ताक्षरित करने के उपरान्त योजना के अन्तर्गत सूचीबद्धता प्रदान की गई थी।
यह कि हस्ताक्षरित अनुबन्ध Section 16 (2) Termination के अनुसार
This Agreement may be terminated by either party by giving one month’s prior written notice by means of registered letter or a letter delivered at the office and duly acknowledged by the other, provided that this Agreement shall remain effective thereafter with respect to all rights and obligations incurred or committed by the parties hereto prior to such termination.
उक्त विषय पर सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि हॉस्पिटल तथा SHA के मध्य हस्ताक्षरित अनुबन्ध के Section 16. Clause 2 के अनुसार SHA द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2022 से अनुबन्ध को समाप्त किया जाता है और हॉस्पिटल की सूचीबद्धता निरस्त की जाती है। तदनुसार दिनांक 101 दिसम्बर 2022 को पोर्टल से चिकित्सालय की Login ID deactivate हो जायेगी ।
भवदीय,
(डा० आर०पी० खंडूड़ी)
निदेशक- हॉस्पिटल मैनेजमेंट

प्रेषित,
डा० दिनेश शर्मा
चिकित्सालय संचालक, अमृतसर आई क्लीनिक
122/1 ई०सी० रोड, देहरादून।
विषयः सूचीबद्धता हेतु किये गये अनुबंध के Section 11 (2) अनुसार 01 माह का नोटिस प्रेषित किये जाने विषयक।
महोदय,
अवगत कराना है कि जी०डी० अमृतसर आई क्लीनिक 122 / 1 ई०सी० रोड, देहरादून को दिनांक 25 अगस्त 2018 को जनपद स्तरीय इम्पेनलमेंट समिति की संस्तुति उपरान्त राज्य हैल्थ एजेंसी द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2018 को योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन पंजीकृत किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अन्तर्गत जी०डी० आई हॉस्पिटल, बेरिया रोड, निकट प्रकाश पेपर मिल, बाजपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर के द्वारा अनुबन्ध हस्ताक्षरित करने के उपरान्त योजना के अन्तर्गत सूचीबद्धता प्रदान की गई थी।
यह कि हस्ताक्षरित अनुबन्ध Section 11 (2) Termination के अनुसार के.
This Agreement may be terminated by either party by giving one month’s prior written notice by means of registered letter or a letter delivered at the office and duly acknowledged by the other, provided that this Agreement shall remain effective thereafter with respect to all rights and obligations incurred or committed by the parties hereto prior to such termination.
उक्त विषय पर सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि हॉस्पिटल तथा SHA के मध्य हस्ताक्षरित अनुबन्ध के Section 11. Clause 2 के अनुसार SHA द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2022 से अनुबन्ध को समाप्त किया जाता है और हॉस्पिटल की सूचीबद्धता निरस्त की जाती है। तदनुसार दिनांक 01 दिसम्बर 2022 को पोर्टल से चिकित्सालय की Login ID deactivate हो जायेगी ।
भवदीय,
(डा० आरपी० खंडूडी) निदेशक- हॉस्पिटल मैनेजमेंट

प्रेषित,
श्री बृजेश भटनागर,
चिकित्सालय संचालक, जी०डी० आई हॉस्पिटल. बेरिया रोड, निकट प्रकाश पेपर मिल.
बाजपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर ।
विषयः सूचीबद्धता हेतु किये गये अनुबंध के Section 11 (2) अनुसार 01 माह का नोटिस प्रेषित किये जाने विषयक।
महोदय,
अवगत कराना है कि जी०डी० आई हॉस्पिटल बेरिया रोड, निकट प्रकाश पेपर मिल, बाजपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर को 07 फरवरी 2019 को जनपद स्तरीय इम्पैनलमेंट समिति की संस्तुति उपरान्त राज्य हैल्थ एजेंसी द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2019 को योजना के अन्तर्गत ऑनलाईन पंजीकृत किया गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के अन्तर्गत जी०डी० आई हॉस्पिटल, बेरिया रोड, निकट प्रकाश पेपर मिल, बाजपुर जनपद ऊधमसिंह नगर के द्वारा अनुबन्ध हस्ताक्षरित करने के उपरान्त योजना के अन्तर्गत सूचीबद्धता प्रदान की गई थी।
यह कि हस्ताक्षरित अनुबन्ध Section 11 (2) Termination के अनुसार
This Agreement may be terminated by either party by giving one month’s prior written notice by means of registered letter or a letter delivered at the office and duly acknowledged by the other, provided that this Agreement shall remain effective thereafter with respect to all rights and obligations incurred or committed by the parties hereto prior to such termination.
उक्त विषय पर सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि हॉस्पिटल तथा SHA के मध्य हस्ताक्षरित अनुबन्ध के Section 11. Clause 2 के अनुसार SHA द्वारा दिनांक 01 नवम्बर 2022 से अनुबन्ध को समाप्त किया जाता है और हॉस्पिटल की सूचीबद्धता निरस्त की जाती है तदनुसार दिनांक 101 दिसम्बर 2022 को पोर्टल से चिकित्सालय की Login ID deactivate हो जायेगी ।
भवदीय,
(डा० आरपी० खंडूड़ी) निदेशक- हॉस्पिटल मैनेजमेंट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *