डीएम दून समेत कई अधिकारी इन दुर्गम इलाकों के गांवों की सुध लेंगे

10 सितम्बर से अधिकारियों का दूरस्थ गांवों का भ्रमण रोस्टर जारी

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून । एक बार फिर सितम्बर के महीने में दून डीएम के अलावा जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी दुर्गम इलाके में जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे।

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने सितम्बर महीने में सीडीओ व राजस्व विभाग के अधिकारियों को जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों की जन समस्याओं के समाधान व विकास योजनाओं का निरीक्षण करने हेतु भ्रमण सम्बन्धी रोस्टर का निर्धारण किया गया है। इससे पूर्व अगस्त महीने में भी दून प्रशासन ने दूरस्थ गांवों का दौरा किया था।


डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि वे स्वंय 10 से 15 सितम्बर के बीच तहसील त्यूनी क्षेत्र के ग्राम बाणा चिल्हाड़ का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं विकास योजनाओं को स्थलीय निरीक्षण करेगें।

मुख्य विकास अधिकारी 16 सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य सहसपुर विकासखण्ड के शंकरपुर हकुमतपुर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) 15 से 25 सितम्बर के मध्य कालसी विकासखण्ड के व्यासनहरी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), 25 से 30 सितम्बर के मध्य चकराता विकासखण्ड के जोगियो, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश 15 से 30 सितम्बर के मध्य डोईवाला विकासखण्ड के गडूल ग्राम, उपजिलाधिकारी सदर रायपुर विकासखण्ड के ग्राम सिल्ला, उपजिलाधिकारी विकासनगर 15 से 30 सितम्बर के मध्य विकासनगर विकासखण्ड के ग्राम पपडियान उपजिलाधिकारी डोईवाला विकासखण्ड के ग्राम तलाई तथा उपजिलाधिकारी चकराता विकासखण्ड चकराता के ग्राम मसक का भ्रमण करने के अलावा सभी उपजिलाधिकारी जन शिकायतों एवं अन्य समस्याओं के साथ ही यथा सम्मुख आपत्ती विवाद से संबंधित मामलों को चैपाल/भ्रमण के दौरान सुलझाने का प्रयास करेंगे।

डीएम आर राजेश कुमार


जिलाधिकारी ने बताया कि रोस्टर अनुसार सभी तहसीलदार 10 से 30 सितम्बर के मध्य 2 ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तहसीलदार ऋषिकेश डोईवाला विकासखण्ड के भोगपुर, तहसीलदार सदर सहसपुर विकासखण्ड के ग्राम विकासनगर क्यारकुली भट्टा, तहसीलदार विकासनगर विकासखण्ड के विकासनगर के ग्राम सोरना, तहसीलदार डोईवाला के विकासखण्ड डोईवाला नागल ज्वालापुर तथा तहसीलदार चकराता कालसी विकासखण्ड के ग्राम उदपाल्टा का भ्रमण करेंगे।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्युत, पेयजल, सड़क, शिक्षा, खाद्यान, गैस आपूर्ति, विकास योजनाओं, दैवीय आपदा से प्रभावित परिसम्पत्तियों, कृषि, बागवानी, भू-अभिलेख, अवैध अतिक्रमण के साथ ही निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आए सुझाव पर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार एक ही दिवस पर भ्रमण पर नहीं रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने भ्रमण की जानकारी स्थानीय स्तर पर समाचार पत्रों, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों के माध्यम से में वृहद प्रचार-प्रसार करवायें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के भ्रमण के दौरान ग्राम स्तरीय, खण्ड स्तरीय, व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि जिन शिकायतों का समाधान सम्भव न हो ऐसी शिकायतें जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी (शिकायत) को उपलब्ध कराये साथ ही भ्रमण से संबंधित पंजीका का रख-रखाव व शिकायतों के पत्रालेख/प्रस्ताव उचित माध्यम से जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान जनमानस को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सार्वजनिक स्थानों पर थूकना, गूटका, तम्बाकू का सेवन प्रतिबन्धित रखें, व नियमित रूप से मास्क पहनने, हाथ धोने व शत-प्रतिशत टीकाकरण को प्रेरित भी करते रहें।

Pls clik, ये खबरें भी पढ़ें

खुलासा- कर्नल कोठियाल से 25 हजार ले चंपावत में दी गार्ड की नौकरी

विद्यालयी शिक्षा में 77 प्रतिशत घोषणाएं पूरी, कृषि-बागवानी में स्वरोजगार पर बल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *