ATI, नैनीताल की भी जिंम्मेदारी
देहरादून। आईएएस सुशील कुमार को मौजूदा कार्यभार से मुक्त करते हुए आयुक्त कुमायूँ मण्डल एवं निदेशक, डॉ. आर.एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है। सचिव अरविंद ह्यांकी ने 16 जुलाई को इस बाबत आदेश किये।

आईएएस सुशील कुमार अभी तक सचिव, राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं आयुक्त, आबकारी की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।
Pls clik
…जब राहुल के आमने-सामने बैठे हरीश व प्रीतम, पलटे गए पुराने पन्ने


