मनुज गोयल बने रुद्रप्रयाग के डीएम, आईएएस वंदना सिंह MD, KMVN

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून। अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल को रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी बनाया गया है।
इसके अलाव तीन अन्य आईएएस अधिकारियों के कामकाज में फेरबदल किया गया है।

Uttatakhand transfer

हरीशचन्द्र सेमवाल से सचिव प्रभारी आबकारी वापस लेकर उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रोहित मीणा से एमडी केएमवीएन हटाकर उन्हें अल्मोड़ा का सीडीओ बनाया गया है। प्रतीक्षारत वन्दना सिंह को भी कुछ विभाग दिए गए हैं।

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *