सचिवालय चलें हम…लेकिन पहचान पत्र साथ ले जाना मत भूलिएगा वर्ना..

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के 11 जुलाई 2022 के आदेश के बाद आम जनता का सचिवालय में सशर्त प्रवेश होगा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। इसी साल मई 13 के एक निर्णय के तहत यह तय किया गया था कि सोमवार को सचिवालय में अधिकारी कोई बैठक नहीं करेंगे बल्कि जनता व जनप्रतिनिधियों की समस्या सुनेंगे। जिलों में भी डीएम के लिए सप्ताह के एक दिन जनता के लिए रखा गया था। सीएम धामी के इस फैसले का जन सामान्य में ठीक ठाक असर भी देखा गया।

अपनी समस्या को लेकर सचिवालय का रुख करने वाली परेशान जनता अपने साथ आई डी प्रुफ जरूर साथ ले जायँ तभी उनका प्रवेश पत्र बनेगा। इस आशय का आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी करते हुए कहा कि आगन्तुकों को अब पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी, ऑफिस आई.डी. तथा ड्राईविंग लाईसेंस आदि) दिखाने पर ही प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे।

सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए यह फैसला किया गया।

अपर मुख्य सचिव के मूल आदेश की भाषा

समस्त अपर मुख्य सचिव, समस्त प्रमुख सचिव / सचिव / सचिव (प्र).

उत्तराखण्ड शासन ।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश संख्या-575/ XXXI (15)/ G/22/01 (विविध)/2016, दिनांक 13.05.2002 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा शासन / सचिवालय स्तर के अधिकारियों के द्वारा जन सामान्य से भेंट एवं जन समस्याओं के निस्तारण हेतु सुलभ रहने के निमित सम्यक विचारोपरात निर्णय लिया गया है कि शासन / सचिवालय स्तर पर प्रत्येक सोमवार को कोई बैठक (तात्कालिकता के दृष्टिगत अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर) आहूत नहीं की जायेगी तथा समस्त अधिकारीगण सोमवार को (अवकाश होने की स्थिति को छोड़कर) अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य / जन प्रतिनिधियों से भेंट हेतु सुलभ रहेंगे।

उक्त के क्रम में सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सोमवार प्रवेश पत्र कार्यालय द्वारा जन सामान्य / जन प्रतिनिधियों को सचिवालय में प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र ऑनलाईन प्रक्रियों के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के निजी स्टाफ द्वारा आगन्तुक पर्ची के आधार पर भी जारी किये जा सकेंगे तथा समस्त आगन्तुकों को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी, ऑफिस आई.डी. तथा ड्राईविंग लाईसेंस आदि) दिखाने पर ही प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे।

यह व्यवस्था प्रत्येक सोमवार को ही मान्य होगी। अन्य दिनों के लिये पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी।

Signed by Radha Raturi

Date: 11-07-2022 12,41:16 अपर मुख्य सचिव ।

Pls clik

एक्शन- दोषी डॉक्टर व एक नर्सिंग अधिकारी निलम्बित

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *