बीज प्रमाणीकरण अभिकरण की प्रबन्धकारिणी में नौ सदस्य मनोनीत

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड बीज प्रमाणीकरण अभिकरण की प्रबन्धकारिणी परिषद् की विभिन्न श्रेणियों में नौ लोगों को प्रतिनिधि सदस्य नामित किया गया है। अधिकतम 2 वर्ष रहेगा। राज्यपाल की अनुमति के बाद 12 जुलाई मंगलवार को आदेश जारी किए गए।

  1. प्रमाणित बीज उत्पादक प्रतिनिधिः

(1) श्री प्रवीण शर्मा, शेवरोन फेयर हेवेन, निकट मुख्य डाकघर, मल्लीताल,

(2) श्री आर०एस० परिहार, 71 सालावाला, देहरादून।

(3) श्री पुष्कर कापड़ी, पो०ऑ० चन्दनी, बनवसा चम्पावत।

  1. प्रमाणित बीज उपभोक्ता प्रतिनिधिः

(1) श्री मुकेश बंसल, बंसल सीड प्रा०लि०, काशीपुर।

( 2 ) श्री परमजीत सिंह, कृष्णा तराई सीड, सितारगंज।

(3) श्री विनय कुमार जिन्दल, पुत्र श्री पुरूषोत्तम सरन, मै० नैनी सीड्स प्रोडक्टस, ग्राम- जस्सीवाला, रामनगर, नैनीताल।

  1. बीज उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधिः

(1) श्रीमती विनीता सक्सेना, डिग्री कॉलेज रोड, जलसेना प्ल हाउस, खटीमा, ऊधमसिंहनगर।

(2) श्रीकान्त शर्मा, 3 / 3. आर्शीवाद एन्कलेव देहरादून।

( 3)श्रीमती नन्दनी शर्मा, सिरमौर मार्ग, लोहारवाला, देहरादून

उक्त नामित महानुभावों का कार्यकाल 02 वर्ष जब तक कि इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल समाप्ति के सम्बन्ध में कोई अन्य आदेश निर्गत न किये जाए होगा।

Pls clik

डॉ ओंकार सिंह बने उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *