साइबर पुलिसिंग- देवभूमि साइबर हैकथान में नौ बड़ी कंपनी लेंगी हिस्सा

12 नवंबर को पुलिस मुख्यालय में विजेता टीम को होगी घोषणा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। देवभूमि साइबर हैकथान में अभी तक 9 विशिष्ट शैक्षिक संस्थान, एजेंसी एवं संस्थाएं नामांकन कर चुकी हैं। इनमें Maharashtra Police, Rajasthan Police, IIT Madras, NIT Trichy, IIIT Bhubaneshwar, Gurukul Vishvavidyala, UPES, online-food delivery giant Swiggy, To the New (pvt Co.) प्रमुख रूप से शामिल है।

एसटीएफ एसएसपी व साइबर प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि नामांकन का पहला चरण 8 अक्टूबर से शुरू हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रतिभागी devbhoomicyberhackathon.com पर रजिस्ट्रेशन कर, वहां अपलोड किए गए problem statements को चयनित कर 20 अक्टूबर तक अपने solutions official email ID devbhoomihackathon@gmail.com पर भेज सकते हैं।

देखें वीडियो


प्रथम चरण के नामांकन 31 अक्टूबर को official website पर अपलोड किया जाएगा । परिणाम स्वरूप चयनित टीम 10 व 11नवंबर को Devbhoomi Cyber Hackathon के फाइनल राउंड में 36 घंटों के coding session में हिस्सा लेंगे। विजेता टीम की घोषणा 12 नवंबर को पुलिस मुख्यालय में की जाएगी । पहले तीन नंबर पर आने वाली तीन विजेता टीम को 1 लाख तक के प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।

Pls clik

📍धामी कैबिनेट के निर्णय

कैबिनेट- धामी मन्त्रिमण्डल ने लिए दो दर्जन खास फैसले

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *