Transfer- आखिरकार गोवर्द्धन पूजा के दिन ‘उठा’ ही दी ट्रांसफर सूची

शहरी विकास विभाग में मंगलवार को जारी हुई तबादला सूची. दीवाली गिफ्ट मिला अधिकारी व कर्मियों को

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। जिसकी चलती उसकी क्या गलती …शहरी विकास विभाग में ट्रांसफर होते हैं..फिर रद्द होते हैं ..और फिर हो जाते हैं.. फिलहाल, दीवाली के ठीक अगले दिन कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द ने विभागीय अधिकारी व कर्मियों को दीवाली गिफ्ट दे ही दिया।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के 17 सितम्बर को शहरी विकास विभाग की ट्रांसफर सूची रोके जाने के लगभग 40 दिन बाद तबादला आदेश कर दिये गए। transfer list

मंगलवार को शहरी विकास विभाग में तबादले व प्रमोशन की सूची जारी की गई है। इस सूची में 22 ईओ व तीन सहायक नगर आयुक्तों समेत 38 तबादले किये गए हैं

लिपिक संवर्ग व सफाई इंस्पेक्टर के प्रमोशन कर अधिशासी अधिकारी बनाया गया है।

गौरतलब है कि मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने जर्मनी दौरे से ठीक पहले शहरी विकास विभाग में 74 ट्रांसफर किये थे। इस तबादला सूची को सीएम धामी ने रोक दिया था। नयी सूची भी पुरानी ट्रांसफर लिस्ट का रीमेक बतायी जा रही है।

अभी कुछ दिन पहले कर विभाग में हुए आफलाइन ट्रांसफर भी आयुक्त इकबाल अहमद ने रोक दिए थे। इन तबादला सूची रोके जाने के बाद कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया था।

लेकिन दीवाली के मौके पर कैबिनेट मंत्री ने शहरी विकास विभाग की रोकी गयी ट्रांसफर सूची जारी कर दी गयी। इस सूची को लेकर भी सत्ता के गलियारों में कानाफूसी शुरू हो गयी है। 40 दिन बाद हुए इस फैसले को लेकर राजनीति गर्मा गयी है।

गौरतलब है कि विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले में भी पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमचन्द विपक्ष व मीडिया के निशाने पर आ गए थे।

कार्यालय-आदेश

शहरी विकास अनुभाग -01, उत्तराखण्ड शासन के कार्यालय आदेश सं0-859/ IV/(1)/2022-01 (14)2021 टी०सी० दिनांक 18 सितम्बर 2022 द्वारा कार्यालय आदेश सं0-785 से 858 दिनांक 17.09.2022 के माध्यम से निर्गत पालिका केन्द्रीयित सेवा के 74 कार्मिकों के स्थानान्तरण आदेशों को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया था तथा यह भी आदेशित किया गया था कि उक्त आदेशों से आच्छादित कार्मिक अपने पूर्व तैनाती स्थल पर यथावत् बने रहेंगे।

शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त जनहित एवं कार्यहित में कार्यालय आदेश सं0-859 दिनांक 18 सितम्बर, 2022 द्वारा निर्गत स्थगन आदेश निम्न कार्मिकों के लिए निरस्त करते हुए उन्हें तालिका के कमांक 4 पर अंकित स्थान पर तैनात किया जाता है। शेष कार्मिकों के स्थानान्तरण पर स्थगन आदेश अग्रिम आदेश तक यथावत रहेगा।

Pls clik -ट्रांसफर सूची क्यों रुकी

Transfer- राज्य कर विभाग की जारी ट्रांसफर सूची पर लगी रोक, देखें सूची स्थगित आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *