UKSSSC भर्ती घोटाला- एसटीएफ ने दून निवासी दो लोगों को किया गिरफ्तार

दून निवासी गिरफ्तार दोनों अभियुक्त एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कार्यालय में तैनात हैं

अविकल उत्तराखंड


देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2021 के माह दिसम्बर में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई गडबडियों के मामले में STF ने दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है। पर्चा लीक के इस मामले में STF अभी तक नौ लोगों लोगों को लखनऊ से लेकर दून आदि जगह से गिरफ्तार कर चुकी है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में इस भर्ती घोटाले के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब दीपक चौहान व भावेश जगूड़ी को भी गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया की यह दोनों वर्तमान में सेलाकुई में स्थित एच0एन0बी0 मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक कार्यालय में उपनल के माध्यम से कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत्त है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त दीपक चौहान ने बताया कि, पूर्व में गिरफ्तार जयजीत दास का आर0एम0एस0 टैक्नो सोल्यूशन कम्पनी के काम से मेडिकल यूनिवर्सिटी में आना-जाना था। जयजीत दास द्वारा दीपक चौहान को परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराया गया था जिसके एवज में दीपक चौहान द्वारा जयजीत को 36 लाख रूपये दिये गये थे।

दीपक चौहान एवं भावेश जगूड़ी एक संस्था में कार्य करते थे तथा आपस में दोस्त भी थे इसलिए दीपक चौहान ने जयजीत दास से पेपर प्राप्त करने की बात भावेश जगूड़ी को बताई। इसके बाद भावेश जगूड़ी व दीपक चौहान द्वारा कुछ परिक्षार्थियों से सम्पर्क कर उनको देहरादून मेंएक स्थान पर एकत्र कर परीक्षा पेपर के क्वेश्चन बताए गये थे। दोनों अभियुक्तों के 36 लाख जयजीत दास को दिया गया था।


इस परीक्षा में भावेश जगूडी भी सम्मिलित हुआ था। उसकी 573 रैंक आयी है। अभियुक्त दीपक चौहान एवं भावेश जगूड़ी के मोबाइल फोन की तकनीकी जांच की जा रही है। एसटीएफ को पुख्ता साक्ष्य मिले है कि परीक्षा से पहले दोनों ने परीक्षा में आए कुछ प्रश्न पत्रों को ऑनलाइन सर्च भी किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त


1-दीपक चौहान निवासी भन्सवाड़ी टिहरी गढ़वाल हाल निवासी बालावाला देहरादून
2-भावेश जगूड़ी निवासी जोगत पट्टी दिचली उत्तरकाशी हाल निवासी विद्या विहार कारगी चौक देहरादून

Pls क्लिक

विशेष जांच अभियान में पकड़े जा रहे टैक्स चोरी के कई मामले

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *